MP Assembly Winter Session 2024: विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन मध्य प्रदेश विधानसभा में सिर्फ 65 मिनट की कार्यवाही हुई। खाद संकट को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। अब कार्यवाही अगले दिन फिर से शुरू होगी।
सदन में कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के संरक्षण में कई लोग नकली खाद कि बिक्री कर रहे हैं। इस नकली खाद को बाजार में आने से सरकार को रोकना चाहिए। इसके कारण किसानों कि फसल का नुकसान हो रहा है।
विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
विधानसभा कार्यवाही सुबह 11 बजे तक स्थगित
सत्र के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष वेतन भत्ता संशोधन और नेता प्रतिपक्ष वेतन भत्ता संशोधन अधिनियम 2024 पुनर्स्थापना विधेयक पेश किया, जिसे सदन की मंजूरी मिल गई।
इसके साथ ही, धार्मिक न्यास और धर्मस्व मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने मैहर के मां शारदा देवी मंदिर पुनर्स्थापना संशोधन विधेयक 2024 पेश किया। इस विधेयक को भी सदन से स्वीकृति प्राप्त हुई।
12:45 PM
प्रदेश में बिक रही है नकली खाद- उमंग सिंघार
विधानसभा से वॉक आउट करने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के संरक्षण में कई लोग नकली खाद कि बिक्री कर रहे हैं। इस नकली खाद को बाजार में आने से सरकार को रोकना चाहिए। इसके कारण किसानों कि फसल का नुकसान हो रहा है।
12:25 PM
कांग्रेस ने सदन से किया वॉकआउट
कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने खाद संकट का मुद्दा उठाया है। उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार खाद संकट के मुद्दे पर चर्चा नहीं करना चाहती है. वहीं दूसरी ओर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज का दिन ऐतिहासिक बताया है.
इसके बाद विपक्ष ने विषय बदलने पर सदन से वॉक आउट कर दिया है.
10 मिनट के लिए स्थगित हुई कार्रवाई
सदन में पूर्व विधायकों और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों को श्रद्धांजलि देने के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही सदन की कार्रवाई को 10 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया है।
11:45 AM
खाद के खाली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे विधायक
कांग्रेस विधायक खाद के खाली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे हैं. इस बीच कांग्रेस विधायक गांधी प्रतिमा के सामने नारेबाजी करते नजर आ रहे हैं.
11:30 AM
शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू
सदन में वंदे मातरम के साथ विधानसभा शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है। जिसमें सबसे पहले उपचुनाव में निर्वाचित हुए सदस्य रमाकांत भार्गव, कमलेश प्रताप शाह को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई।
11:00 AM
विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक खत्म
विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य मंत्री और विधायक मौजूद थे.
10:30 AM
ट्रेक्टर से विधानसभा की ओर कांग्रेस विधायक
भोपाल में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है। पार्टी के विधायक शिवाजी की मूर्ति लेकर ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा की ओर बढ़ रहे हैं।
यह प्रदर्शन उर्वरक की कमी और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य न मिलने जैसे मुद्दों को लेकर आयोजित किया गया था।
कांग्रेस ने उर्वरक संकट और कानून व्यवस्था पर विधानसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है। विधायकों ने कहा कि सरकार को इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
एक दर्जन विधेयक पेश होंगे
शीतकालीन सत्र में सरकार करीब एक दर्जन विधेयक पेश करेगी. 16 दिसंबर को सत्र शुरू होने पर प्रश्नोत्तर काल होगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के विधेयक पेश किए जाएंगे.
17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश होगा। इस पर 18 दिसंबर को चर्चा होगी। इस दिन विनियोग विधेयक 2024 भी पेश होगा.
राजधानी भोपाल में आज सोमवार (16 दिसंबर) से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। इसके अलावा हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव भी करेंगे।
इसके चलते कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। जवाहर चौक, रंगमहल से रोशनपुरा तक होने वाले प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक में आज सुबह 9 बजे से बदलाव किया गया है।
डिपो चौराहा से मार्ग परिवर्तित रहेगा, ये वाहन न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे। रोशनपुरा चौराहा से डिपो चौराहा की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से मार्ग प्रभावित रहेगा। पढ़ें पूरी खबर…