MP Assembly Winter Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. आज विपक्ष द्वारा खाद संकट, लाड़ली बहना की राशि बढ़ाने समेत गेहूं और सोयाबीन की MSP के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है.
इसके साथ ही आज यानी विधानसभा सत्र के पहले दिन एमपी कांग्रेस विधायक ट्रेक्टर लेकर विधानसभा जाएंगे. पांच दिन चलने वाले शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मोहन सरकार सदन में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी. यह बजट करीब 20 हजार करोड़ का होगा.
20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बहस होने की उम्मीद है. इस सत्र में सरकार की ओर से 8 विधेयक पेश किए जाने की संभावना है.
11:00 AM
विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक खत्म
विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और अन्य मंत्री और विधायक मौजूद थे.
10:30 AM
ट्रेक्टर से विधानसभा की ओर कांग्रेस विधायक
भोपाल में कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका अपनाया है। पार्टी के विधायक शिवाजी की मूर्ति लेकर ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा की ओर बढ़ रहे हैं।
यह प्रदर्शन उर्वरक की कमी और किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य न मिलने जैसे मुद्दों को लेकर आयोजित किया गया था।
कांग्रेस ने उर्वरक संकट और कानून व्यवस्था पर विधानसभा में चर्चा के लिए नोटिस दिया है। विधायकों ने कहा कि सरकार को इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके।
एक दर्जन विधेयक पेश होंगे
शीतकालीन सत्र में सरकार करीब एक दर्जन विधेयक पेश करेगी. 16 दिसंबर को सत्र शुरू होने पर प्रश्नोत्तर काल होगा. इसके बाद विभिन्न विभागों के विधेयक पेश किए जाएंगे.
17 दिसंबर को अनुपूरक बजट पेश होगा। इस पर 18 दिसंबर को चर्चा होगी। इस दिन विनियोग विधेयक 2024 भी पेश होगा.
भोपाल में कई मार्गों पर रूट डायवर्ट: डिपो चौराहा से न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे, इन रास्तों पर जानें से बचें
राजधानी भोपाल में आज सोमवार (16 दिसंबर) से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरु हो रहा है। इसके अलावा हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव भी करेंगे।
इसके चलते कई मार्गों पर रूट डायवर्ट रहेगा। जवाहर चौक, रंगमहल से रोशनपुरा तक होने वाले प्रदर्शन के लिए ट्रैफिक में आज सुबह 9 बजे से बदलाव किया गया है।
डिपो चौराहा से मार्ग परिवर्तित रहेगा, ये वाहन न्यू मार्केट की ओर नहीं जा सकेंगे। रोशनपुरा चौराहा से डिपो चौराहा की ओर आने-जाने वाले मार्गों पर अत्यधिक यातायात दबाव होने से मार्ग प्रभावित रहेगा। पढ़ें पूरी खबर…