भोपाल। MP Assembly Monsoon Session: बड़े हंगामे के बीच मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें ये सत्र 11 जुलाई से होकर 15 जुलाई तक यानि 5 दिन चलना था, लेकिन 2 दिन में ही इसे खत्म कर दिया गया। हालांकि आज दूसरे दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 26 हजार 816 करोड़ 63 लाख 87 हजार रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। साथ ही इस दौरान हुक्का बार और तंबाकू संशोधित विधेयक पास कर दिया गया। आपको बता दें ये 15वीं विधानसभा का यह आखिरी सत्र था।
इन मुद्दों पर हुआ हंगामा – MP Assembly Monsoon Session
आपको बता दें दो दिनों में 4 घंटे के लिए मानसून सत्र ठीक से नहीं चला। विपक्ष के भारी हंगामे के बीच दोनों दिन 2-2 घंटे ही सदन चला। सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट पेश किया गया। भारी हंगामे के बीच वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 26 हजार 816 करोड़ 63 लाख 87 हजार रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया। जिसमें हुक्का बार और तंबाकू से बने उत्पाद के विज्ञापन पर बैन के लिए संशोधित विधेयक पास हुआ। इसके अलावा विपक्ष ने महाकाल लोक भ्रष्टाचार, आदिवासी अत्याचार, सतपुड़ा भावन की आग के मामले में जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की। आपको बता दें 15वीं विधानसभा का यह आखिरी सत्र था।