/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mp-panchayat-chunav-2022-1.jpg)
मध्यप्रदेश : मध्यप्रदेश से सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव इस साल नहीं होंगे। सूत्रों का कहना है कि राज्य में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव होने के बाद ही नगर निगम और पंचायत चुनाव संपन्न कराए जा सकते है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव रिजर्वेशन, रोटेशन और परिसीमन के राजनीति के चलते पेंच उलझा हुआ है। सूत्रों का दावा है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के बाद ही नगरिय और पंचायत चुनाव हो सकते है ऐसे में नगर निगम चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लग सकता है।
राजनैतिक जानकारों का कहना है कि राजनीतिक दांव-पेंच के चलते चुनाव फंसे है ऐसे में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने में एक से डेढ़ साल का वक्त लगेगा। वही दोनों चुनाव कोर्ट के फैसले के बाद ही होंगे। सूत्रों का यह भी कहना है कि राज्य सरकार का भी यही मानना है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले स्थानीय निकायों के चुनाव न हों। आपकों बता दें की चुनावों को लेकर फिलहाल राज्य सरकार और चुनाव आयोग की ओर से किसी भी प्रकार का बयान नहीं आया है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें