Advertisment

MP Assembly Deputy Speaker News : डिप्टी स्पीकर पद के लिए इस महिला विधायक को दी जा सकती है जिम्मेदारी

मध्यप्रदेश विधानसभा में MP Assembly Deputy Speaker News बजट सत्र शुरू हो चुका है। भाजपा के गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष चुने गए है। विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अब डिप्टी स्पीकर पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है।

author-image
Bansal News
MP Assembly Deputy Speaker News :  डिप्टी स्पीकर पद के लिए इस महिला विधायक को दी जा सकती है जिम्मेदारी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में MP Assembly Deputy Speaker News बजट सत्र शुरू हो चुका है। भाजपा के गिरीश गौतम को विधानसभा अध्यक्ष चुने गए है। विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद अब डिप्टी स्पीकर पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। जानकारी आ रही है कि भाजपा डिप्टी स्पीकर की दौड़ में नंदनी मरावी को यह कार्य सौंप सकती है। बताया जा रहा है कि भाजपा एससी एसटी वर्ग के विधायक को यह जिम्मेदारी सौंप सकती है। जानकारी के अनुसार डिप्टी स्पीकर के लिए सबसे आगे नंदनी मरावी का नाम है। वैसे तो इस पद के लिए प्रदीप लारिया दावेदार हैं।

Advertisment

विधानसभा की परंपराएं तोड़ने का आरोप लगाया था

वहीं एक दिन पहले नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने बीजेपी MP Vishsabha पर विधानसभा की परंपराएं तोड़ने का आरोप लगाया था। सोमवार को सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि इंदौर हादसे के कारण वे विधानसभा की कार्यवाही में नहीं आने वाले थे, लेकिन नए स्पीकर के सम्मान और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए वे सदन की कार्यवाही में शामिल हुए। उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछली बार स्पीकर के चुनाव में परंपराओं को तोड़ा था, लेकिन कांग्रेस सदन की परंपराओं में विश्वास रखती है। अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष के पास रहता है जबकि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है उन्होंने ये भी कहा कि विधायक दल की बैठक में ही उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर अंतिम फैसला करेंगे।

कांग्रेस ने ही नई परंपरा शुरू की थी
उधर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि कांग्रेस ने ही नई परंपरा शुरू थी। बीजेपी ने हमेशा परंपराओं का निर्वहन किया है, लेकिन पिछली सरकार में कांग्रेस ने परंपराओं को दरकिनार किया था उसकी पालन बीजेपी करेगी। एक लिहाज से गृह मंत्री ने संकेत दिया है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने वाले नहीं है।

News Bansal News MP CG Breaking News MP Breaking News information bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi bjp responsibility deputy speaker deputy speaker news MP Assembly Deputy Speaker News Nandani Marawi post Deputy Speaker Pradeep Laria SC ST MLA woman MLA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें