खंडवा: मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होना है। वहीं उपचुनाव की तैयारी कर रहे सभी दलों के नेता प्रचार प्रसार में जुट गए हैं लेकिन मप्र की सियासत में दल बदल के साइड इफेक्ट अब नेताओं की जुबान पर भी देखने को मिल रहे हैं। दरअसल, मांधाता उपचुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होते ही अब कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। यहां सेनारायण पटेल भाजपा के संभावित प्रत्याशी हैं, रविवार को गांव फेफरीवाल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पटेल की जुबान फिसल गई और उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील कर दी। जिसे सुनते ही सभा में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। बता दें की हाल ही में नारायण पटेल हाल ही में कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए हैं।
पटेल ने तत्काल भूल सुधारते हुए कहा कि माफी चाहता हूं..
खंडवा जिले की मांधाता सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नारायण पटेल की सभा के दौरान जुबान फिसल गई। भाषण में पटेल कहते नजर आए कि जब वोट डालने जाए तो केवल पंजा दिखना चाहिए, कांग्रेस को जिताना है। इसके बाद पास ही बैठे नेता ने जब चिकोटी काटी तो तत्काल पटेल को ख्याल आया कि वो तो अब बीजेपी में हैं। फिर तत्काल भूल सुधारते हुए कहा कि माफी चाहता हूं, वोट डालने जाए तो केवल कमल का फूल नजर आना चाहिए, जीताना बीजेपी को है कांग्रेस को नहीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ज्ञात हो कि नारायण पटेल करीब 25 साल कांग्रेस में रहे। इधर, कांग्रेस ने पूर्व विधायक राजनारायण सिंह के बेटे उत्तमपाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया है।