भोपाल। MP Assembly Budget Session एमपी में आज से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसकी शुरूआत सुबह 11 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। आपको बता दें शिवराज सरकार अपने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट आज पेश करेंगी। इससे पहले 28 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा।
आपको बता दें ये बजट सत्र 27 मार्च तक चलेगा। जिसमें कुल 13 बैठकें आयोजित की जाएंगीं। जिसमें राज्यपाल के सामने अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखेगी। इसमें बताया जाएगा कि सरकार द्वारा कौन से प्रयास किए गए जिससे प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों को पटरी लाने की कोशिश की गई।
MP Assembly Budget Session
आपको बता दे बजट में विभिन्न विभागों में रिक्त एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती के लिए प्रारंभ की गई भर्ती प्रक्रिया, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट, प्रवासी भारतीय सम्मेलन और जी 20 की बैठकों के सफल आयोजन के अलावा चीतों की वापसी, युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेले, मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, विकास यात्रा, सहित विभिन्न विकास संबंधी योजनाओं को प्रमुखता से रेखांकित किया जाएगा।
MP Assembly Budget Session
आपको बता दें सरकार द्वारा 1 मार्च को बजट प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपये तक के होने की उम्मीद है। हालांकि ऐ सा माना जा रहा है कि चुनाव की दृष्टि से इसमें सभी वर्गों को साधने के लिए कोशिश की जाएगी। जिसमें कई इकाइयों को स्थापित करने में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए संशोधन पर जोर दिया जाएगा।