Advertisment

MP Assembly Budget Session: हंगामे के बाद विधानसभा कल तक के लिये स्थगित, जानें कांग्रेस ने लगाया क्या बड़ा आरोप

MP Assembly Budget Session: कांग्रेस का आरोप- बीजेपी ने संकल्प पत्र में किसानों से संबंधित जो घोषणाएं की उनका अभिभाषण में जिक्र नहीं है।

author-image
Rahul Sharma
MP Assembly Budget Session: हंगामे के बाद विधानसभा कल तक के लिये स्थगित, जानें कांग्रेस ने लगाया क्या बड़ा आरोप

   हाइलाइट्स

  • अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों ने किया हंगामा
  • कृषि, ऊर्जा, पर्यटन को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा अभिभाषण
  • विपक्ष का आरोप- अभिभाषण में झूठ बुलवाया गया
Advertisment

MP Assembly Budget Session: मप्र विधानसभा के बजट सत्र का बुधवार को पहला दिन रहा। राज्यपाल का अभिभाषण में कृषि, ऊर्जा और खासकर पर्यटन को बढ़ावा दिये जाने पर केंद्रित रहा। अभिभाषण के बाद कांग्रेस विधायकों ने हंगामा कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही (MP Assembly Budget Session) गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने संकल्प पत्र में किसानों से संबंधित जो घोषणाएं की उनका राज्यपाल के अभिभाषण में जिक्र नहीं है। राज्यपाल से झूठ बुलवाया गया है।

   तीर्थ स्थलों के लिये हेलीकाप्टर सेवा शुरु होगी

अंतरिम बजट सत्र (MP Assembly Budget Session) के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में कहा कि अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर दिया है। तीर्थ स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी।

   राम वन गमन पथ का काम शुरु

सत्र (MP Assembly Budget Session) के दौरान अभिभाषण में कहा गया कि चित्रकूट और ओरछा में राम वन गमन पथ के लिए मेरी सरकार ने प्रतिबद्ध होकर काम शुरू कर दिया है। जहां-जहां मध्य प्रदेश में श्रीराम और श्रीकृष्ण के कदम पड़े हैं, उन स्थानों को तीर्थ के रूप में विकसित किया जाएगा।

Advertisment

संबंधित खबर: Harda Factory Blast: हरदा में पसरे मातम की विधानसभा में गूंज, फैक्ट्री ब्लास्ट को कांग्रेस ने बताया सरकार की चूक

   राज्यपाल के अभिभाषण की ये रही खास बातें

  • विकसित भारत संकल्प यात्रा में 50 लाख से अधिक लोगों को लाभांवित किया गया है।
  • 724 किलोमीटर लंबी 10000 करोड़ रुपए से अधिक की सड़क परियोजनाओं की सौगात मिली है।
  • केन-बेतवा, पार्वती- कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना प्रदेश विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
  • प्रदेश में 4 ग्लोबल पार्क विकसित किए जा रहे हैं। फ्यूचर जॉब स्किल कोर्सेज में 7 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देने की योजना है।

संबंधित खबर: mp budget 2024: मोहन सरकार का पहला बजट सत्र आज से, 2303 सवालों के जवाब देगी सरकार

Advertisment

   48 पेज के अभिभाषण में 59 पाइंट में योजना और उपलब्धि

विधानसभा सत्र (MP Assembly Budget Session) में राज्यपाल ने 48 पेज के अभिभाषण में 59 पाइंट में सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बताईं। उन्होंने भाषण के कुछ अंश पड़े। इसके बाद सदन से चले गए।

mp assembly budget session mp interim budget session assembly session adjourned assembly uproar Governors address
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें