Advertisment

BJP विधायकों के अपनी ही सरकार से सवाल: 12 आदिवासी गांव सिंचाई से वंचित क्यों? मंत्री बोले इन गांवों के लिए प्लानिंग नहीं

MP Assembly BJP MLA Question: BJP विधायकों के अपनी ही सरकार से सवाल: 12 आदिवासी गांव सिंचाई से वंचित क्यों? मंत्री बोले इन गांवों के लिए प्लानिंग नहीं

author-image
Rohit Sahu
BJP विधायकों के अपनी ही सरकार से सवाल: 12 आदिवासी गांव सिंचाई से वंचित क्यों? मंत्री बोले इन गांवों के लिए प्लानिंग नहीं

MP Assembly BJP MLA Question: एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है, जिसमें विधायकों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में खंडवा से बीजेपी विधायक कंचन तनवे ने सदन में आंगनवाड़ी केंद्रों का मुद्दा उठाया। वहीं पंधाना विधायक छाया मोरे ने आदिवासी गांवों के सिंचाई से वंचित रखने का मुद्दा उठाया और अपनी ही सरकार से सवाल पूछा। छाया मोरे के सवाल पर विभाग के जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जवाब दिया की इन गांवों के लिए फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं है।

Advertisment
12 गांव सिंचाई से वंचित, मंत्री इन गांवों के लिए अभी नहीं प्लानिंग

पंधाना विधायक छाया मोरे ने विधानसभा में सवाल उठाया कि भगवंत सागर जलाशय से कितने गांवों की कितनी हेक्टेयर भूमि सिंचित हो रही है? उन्होंने कहा कि सुक्ता नदी के पास स्थित 12 आदिवासी बहुल गांवों को सिंचाई परियोजना में शामिल नहीं किया गया है। इनमें कालंका, नानखेड़ा, गाड़ाघाट, जामली, खारी, गोड़ियाबाबा, घाटीखास, गोल इमली, कालियावाड़ी, देवनालिया, उदयपुर और सतीहारा गांव शामिल हैं। इस पर जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जवाब दिया कि इन गांवों को सिंचाई परियोजना से जोड़ने की कोई योजना नहीं है।

अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर उठाए सवाल

खंडवा विधायक कंचन तनवे ने खंडवा जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजिस्ट, डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी को लेकर सवाल उठाया और पदों की पूर्ति की आवश्यकता जताई। इसके अलावा, उन्होंने शिक्षा और अन्य विभागों की अकादमिक और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए विधानसभा में प्रश्न पूछे।

यह भी पढ़ें: MP NEWS : विधायक जी विधानसभा में ये सवाल पूछो… जब जीतू पटवारी ने लगाया Congress Mla को फोन, जानें क्या कहा?
Advertisment
खंडवा विधायक ने उठाया आंगनवाड़ी का मुद्दा

खंडवा विधायक  आंगनवाड़ी केंद्रों की भौतिक स्थिति और वित्तीय जानकारी मांगी, साथ ही भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए तत्काल स्वीकृति की आवश्यकता जताई। इसके अलावा, उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों में खेल सामग्री की उपलब्धता और बच्चों की सुरक्षा के लिए चहारदीवारी की भी मांग की। इस पर विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब देते हुए कहा कि विधायक कंचन तनवे को इस संबंध में जानकारी प्रदान की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें: SDM के नाम पर ड्राइवर ने मांगी डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत: कलेक्टर ने एसडीएम को हटाया, मामला रफा दफा करने मांगे थे 3 लाख

Madhya Pradesh Vidhan Sabha MP Supplementary Budget madhya pradesh assembly winter session MP Winter Session Live DAP Crisis MP Assembly BJP MLA Question: MP Assembly hospital issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें