Advertisment

Shahdol ASI Bribery: धनपुरी नपा में ASI ₹3,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा, भवन स्वीकृति के लिए मांगी थी घूस

Madhya Pradesh Shahdol ASI Indra Bahadur Bribery Case Update: शहडोल जिले की धनपुरी नगर पालिका में लोकायुक्त पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई हुई है।

author-image
sanjay warude
Shahdol ASI Bribery

Shahdol ASI Bribery

हाइलाइट्स

  • भवन निर्माण स्वीकृति करने मांगे थे 10 हजार रुपए
  • 5 हजार में सौदा करने पर लोकायुक्त को शिकायत
  • रीवा लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की
Advertisment

Madhya Pradesh Shahdol ASI Indra Bahadur Bribery Case Update: शहडोल जिले की धनपुरी नगर पालिका में लोकायुक्त पुलिस की एक बड़ी कार्रवाई हुई है। एक सहायक उप निरीक्षक (ASI) को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

भवन निर्माण की स्वीकृति देने के एवज में वार्ड क्रमांक 2 के निवासी योगेन्द्र वर्मा से सहायक उप निरीक्षक इंद्र बहादुर सिंह उर्फ आईबी सिंह ने 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। जिसकी योगेंद्र ने रीवा लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी। फिर दोनों में 5 हजार रुपए के लेन-देन का सौदा तय हुआ। जिसमें से योगेंद्र 2 हजार रुपए पहले दे चुका था। बाकी ₹3,000 की रिश्वत देते समय रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने यह छापामार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के बाद कई कर्मचारी कार्यालय से गायब

इस भ्रष्टाचार में नगर पालिका का स्थायी कर्मचारी रज्जन चौधरी भी एएसआई के साथ शामिल था। लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद नगरपालिका परिसर में अफरा-तफरी मच गई और कई कर्मचारी कार्यालय से अचानक गायब हो गए।

Advertisment

आए दिन देखने मिलती है रिश्वत और मनामानी

स्थानीय निवासियों के अनुसार, धनपुरी नगरपालिका में लंबे समय से रिश्वतखोरी और मनमानी के किस्से आए दिन देखने को मिलते है। जहां छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी आम नागरिकों को रिश्वत देनी पड़ती थी। लोगों ने लोकायुक्त की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इससे नगरपालिका में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लग सकेगी।

MP News: छतरपुर में PWD की 9 करोड़ की जमीन घोटाले में तीन अफसर सस्पेंड, धीरेंद्र शास्त्री के यात्रा प्रभारी से हुआ सौदा

Chhatarpur PWD Scam: छतरपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) की जमीन बेचने के मामले में बड़ा घोटाला सामने आया है। विभाग की करीब 9 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन को महज 84 लाख में बेच दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news Shahdol news Rewa Lokayukta MP ASI Bribery Scandal Exposed Shahdol Rewa Lokayukta Shahdol ASI Bribery Madhya Pradesh Shahdol ASI Indra Bahadur Bribery Case Update ASI Bribery Scandal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें