Advertisment

MP Patwari Crime:अशोकनगर में पटवारी को जड़ा थप्पड़, महिला पर FIR दर्ज, झूठे केस में फंसाने, सरकारी काम में बांधा का आरोप

Madhya Pradesh Ashoknagar Patwari Molestation Case: मध्यप्रदेश के अशोकनगर में ईसागढ़ तहसील से एक मनचले पटवारी का मामला सामने आया है। पुलिस ने थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

author-image
sanjay warude
MP Patwari Crime

MP Patwari Crime

हाइलाइट्स

  • पटवारी पर महिला ने लगाया बदसलूकी का आरोप
  • रुपए लेकर भी पटवारी ने नहीं किया महिला का काम
  • महिला ने कलेक्टर से की पटवारी की शिकायत
Advertisment

रिपोर्ट: बुन्देल गुर्जर, अशोकनगर

Madhya Pradesh Ashoknagar Patwari Molestation Case: मध्यप्रदेश में अशोक नगर के ईशागढ़ तहसील के पटवारी राजेश कुमार बरया की शिकायत पर पुलिस ने थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पटवारी ने महिला पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, धमकी देने और झूठे मामले में फंसाने के आरोप लगाए है। पुलिस ने बीएनएस की धारा 132, 296 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया है।

अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में पटवारी राजेश कुमार बरया पर महिला ने छेड़खानी करने के आरोप लगाए। महिला ने पटवारी के छेड़खानी करने पर कलेक्टर से शिकायत की है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें महिला पटवारी को थप्पड़ मारती हुई नजर आ रही थी। वहीं, महिला ने भी पटवारी पर रिश्वत लेने और मोबाइल छीनकर सीएम हेल्पलाइन पर की जा रही शिकायत को बंद करने का आरोप लगाया है।

काम नहीं होने पर CM हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत

महिला का आरोप है कि पटवारी ने उससे पैसे लिए थे, लेकिन उसके काम में कोई कार्रवाई नहीं की। महिला बार-बार संपर्क करने के बावजूद काम नहीं होने पर उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पटवारी ने महिला को तहसील कार्यालय बुलाया। आरोप है कि यहां उसने महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और CM हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को जबरन बंद कर दिया।

Advertisment

पटवारी ने मोबाइल छीनकर शिकायत कटवा दी

मोबाइल छीने जाने और शिकायत कटवा दी, जिससे महिला गुस्सा गई और मौके पर ही उसने पटवारी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। आसपास खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला लंबे समय से परेशान थी और कई बार पटवारी से अपने काम के लिए गुहार लगा चुकी थी। लेकिन रुपये लेने के बावजूद काम में टालमटोल किया गया।

प्रशासन ने कार्रवाई की की पटवारी ने दिया जवाब

घटना के बाद पटवारी और महिला के द्वारा थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पूरे मामले को लेकर हमने संबंधित पटवारी से संपर्क करने की कोशिश की, हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Ujjain Mahakal: महाकाल मंदिर समिति में पुजारी-कर्मचारियों की नियुक्तियां अवैध…! HC ने कलेक्टर से 90 दिन में मांगा जवाब

Ujjain Mahakal

Madhya Pradesh Mahakal Pujari Appointment Case: मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर समिति में पुजारियों और कर्मचारियों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसको लेकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में एक याचिका दायर की गई है। इस मामले में कोर्ट ने उज्जैन कलेक्टर से 90 दिन में जवाब मांगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP Ashoknagar Patwari MP Ashoknagar Patwari Molestation Slap Case MP Patwari Crime Madhya Pradesh Ashoknagar Patwari Molestation Case Ashoknagar Patwari Case Patwari Molestation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें