भोपाल। MP Army Agniveer Bharti आज अग्निवीरों का इंतजार खत्म होने वाला है। दरअसल आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में अग्निवीरों की लिखित परीक्षा आयोजित होने जा रही है। जी हां मध्यप्रदेश में भोपाल सहित बैतूल, छिंदवाड़ा समेत 9 जिलों में आज ये लिखित परीक्षा आयोजित होनी है। आपको बता दें पहले चरण की शारीरिक परीक्षा में पास हुए अभ्यार्थियों के लिए ये परीखा आयोजित की जा रही है।
भोपाल में यहां होगी परीक्षा —
आपको बता दें राजधानी में भोपाल में बैरागढ़ स्थित EMI सेंटर में अग्निवीरों की ये लिखित परीक्षा आयोजित हो रही है। जहां 9 जिलों के परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बिना परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यानि इस टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। आपको बता दें जानकारी के अनुसार परीक्षा में अभ्यार्थियों को दाढ़ी बनाकर आना होगा। अन्यथा हो सकता है आपको परीक्षा में प्रवेश देने न दिया जाए। इतना ही नहीं सीसीटीवी द्वारा परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी। आपको बता दें बीते साल अग्निवीरों की शारीरिक परीक्षा हुई थी। जिसमें पास हुए लगभग दो हजार अभ्यर्थियों की लिखित में शामिल होंगे।
ये है परीक्षा का समय —
आपको बता दें 9 केंद्रों पर आयोजित होने वाली ये परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर में ये होगी। परीक्षा के पहले परीक्षार्थियों का बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बिना परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यानि इस टेस्ट के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।