Advertisment

MP AQI Level: दिल्ली की हवा हुई ख़राब, जानिए एमपी के जिलों में कैसा है एक्यूआई लेवल

MP AQI Level: नवंबर का महीना शुरू होते ही देश की राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। भयंकर प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है।

author-image
Bansal news
MP AQI Level: दिल्ली की हवा हुई ख़राब, जानिए एमपी के जिलों में कैसा है एक्यूआई लेवल

MP AQI Level: नवंबर का महीना शुरू होते ही देश की राजधानी गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। भयंकर प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। पॉल्यूशन की गंभीरता को देखते हुए राजधानी दिल्ली में अगले 2 दिन तक सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूल बंद रहेंगे।

Advertisment

दिल्ली का असर एमपी में

वहीं बात मध्य प्रदेश की करें तो दिल्ली का असर राज्य में भी देखना शुरू हो गए है, साथ ही बड़े शहरों में दम घुटने लगा है। ग्वालियर की हवा सबसे ज्यादा खराब है। मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के डेटा के अनुसार ग्वालियर के डीडी नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है।

ये है भोपाल का हाल

मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रियल टाइम डेटा के अनुसार भोपाल में हवा की सेहत खराब है। भोपाल कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 241, पर्यावरण परिसर के पास 265 और टीटी नगर में 213 है। यह आंकड़ा सुबह 11 बजे तक का है। शाम तक हवा और खराब हो सकती है।

ग्वालियर की हवा सबसे खराब

वहीं, ग्वालियर की बात करें तो फूलबाग इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 130, सिटी सेंटर के पास 178 और महाराज बाड़ा में 265 है। साथ ही ग्वालियर के डीडी नगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे खराब है, वहां एक्यूआई 321 पहुंच गया है।

Advertisment

इंदौर की हवा है ठीक

वहीं, एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर की बात करें तो एयरपोर्ट एरिया में एक्यूआई 115, रेसिडेंसी एरिया में 116, रिजनल पार्क एन निगम में 103, रिजनल पार्क में 52 और छोटी ग्वालटोली में 171 है।

जबलपुर में भी हवा खराब

इसके साथ ही राज्य की  संस्कारधानी जबलपुर की हवा भी खराब है। जबलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 208 है।

उज्जैन में भी प्रदूषित हवा

वहीं, महाकाल की नगरी उज्जैन में भी हवा का हाल खराब है। इसकी मुख्य वजह महाकाल मंदिर के आसपास भीड़ ज्यादा होना भी है। महाकाल मंदिर के पास एयर क्वालिटी इंडेक्स 196 है।

Advertisment

MP AQI Level, Gwalior AQI Level, Bhopal AQI Level, Ujjain AQI Level, Indore AQI Level, Jabalpur AQI Level, एमपी एक्यूआई लेवल, ग्वालियर एक्यूआई लेवल, भोपाल एक्यूआई लेवल, उज्जैन एक्यूआई लेवल, इंदौर एक्यूआई लेवल, जबलपुर एक्यूआई लेवल

Bhopal AQI Level Gwalior AQI Level Indore AQI Level Jabalpur AQI Level MP AQI Level Ujjain AQI Level
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें