भोपाल। MP April Katha schedule 2023 हाल ही चैत्र मास की नवरात्रि का समापन हुआ है। इसके बाद बस कुछ ही दिनों में वैशाख का महीना शुरू होने वाला है। आपको बता दें इसी के साथ प्रदेश में धर्म की गंगा बहने वाली है। प्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचकों में से प्रमुख सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पंडित देवकीनंदन और जया किशोरी की कथाएं इस महीने हैं।
अगर आप भी इन धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं। तो आपको बता दें इन कथावाचकों की कथाएं कब से शुरू हो रही हैं। साथ ही इनका क्या-क्या शैड्यूल रहेगा। मध्य प्रदेश में इन दिनों पंडोखर सरकार, धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा, जया किशोरी, रामभद्राचार्य से लेकर कई बाबा कथाओं के जरिए भक्ति रस की गंगा बहा रहे हैं।
अप्रैल में किसका-कहां लगेगा दरबार MP April Katha schedule 2023
प्रदीप मिश्रा की कथा उज्जैन में 4 अप्रैल से – Pandit Pradit Mishra
सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 4 अप्रैल यानि मंगलवार से शुरू होने जा रही है। जिसे लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार से उज्जैन में शुरू होने वाली शिव महापुराण कथा को सुनाने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा उज्जैन आ चुके हैं। जहां आज महाकाल की नगरी में पहुंच कर पंडित प्रदीप मिश्रा ने बाबा महाकाल के दर्शन भी किए हैं। यहां 4 अप्रैल से शुरू होनेे वाली कथा 10 अप्रैल तक चलेगी। MP April Katha schedule 2023 रविवार रात को उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर यहां की जा रही तैयारियों का निरीक्षण भी किया था। कथा का अयोजन बड़नगर रोड पर स्थित मुरलीपुरा में होगा।
देवकी नंदन की कथा भोपाल में 2 से 8 अप्रैल तक – Pandit Devki Nandan
कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर की कथा का रविवार को भोपाल आरंभ हो चुकी है। आपको बता दें टीटी नगर दशहरा मैदान में इसका आयोजन हो रहा है। ठाकुर महाराज की भागवत कथा रविवार दोपहर 3ः30 बजे से राजधानी के टीटी नगर दशहरा मैदान में शुरू हो चुकी है। यह कथा का आयोजन अगले सात दिन यानि 8 अप्रैल तक चलेगी।
विदिशा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा 7 अप्रैल से – Pandit Dhreendra Krishna Shashri
आपको बता दें पंडित बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा एमपी के विदिशा में होने है। जिसकी शुरूआत 7 अप्रैल से होगी। जो 13 अप्रैल तक चलेगी। बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में होने वाली इस कथा का आयोजन बायपास स्थित बालाजी पैराडाइज में होंगे। 40 एकड़ के पंडाल में इनकी कथा आयोजित की जाएगी। इसके पूर्व निकलने वाली कलश यात्रा में कलश यात्रा में 5100 श्रद्धालु महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण करके चलेंगी। कलश यात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट एवं बैंड शामिल होंगे।
जया किशोरी की कथा रतलाम में 12 अप्रैल से – Katha Vachak Jaya kishori
कनेरी में कथा वाचक जया किशोरी की कथा 12 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। कथा के लिए डोम और टेंट लगाया जा रहा। आपको बता दें यहां होने वाली कथा को लेकर एएसपी सुनील पाटीदार कनेरी पहुंचे और कथा स्थल का निरीक्षण किया। आयोजकों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने पार्किंग व्यवस्थाए श्रद्धालुओं के आने.जाने का रास्ताए मंच व्यवस्था सहित अन्य जानकारी ली। कथा 12 अप्रैल से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी।