Advertisment

MP की अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक: हैकर ने किया रजाकार शब्द का इस्तेमाल, क्या बांग्लादेश से कोई कनेक्शन!

MP Apex Bank Website Hacked: मध्य प्रदेश के किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी कोऑपरेटिव बैंक की वेबसाइट को 15अगस्त की शाम हैक कर लिया गया

author-image
Rahul Sharma
MP-Apex-Bank-website-hacked

MP Apex Bank Website Hacked: मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी बैंक अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक कर ली गई है।

Advertisment

हैकर ने रजाकार शब्द का इस्तेमाल किया है। ये शब्द हाल ही में बांग्लादेश में हुई घटनाओं में सबसे ज्यादा सामने आया है।

अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक करने में क्या कोई बांग्लादेश का कनेक्शन हो सकता है।

15 अगस्त की शाम हैक हुई वेबसाइट

अपैक्स बैंक की वेबसाइट 15 अगस्त की शाम 5 से 6 बजे के बीच हैक हुई है।

खबर लिखे जाने तक अब तक ये वेबसाइट शुरु नहीं हो सकी है।

गूगल में अपेक्स बैंक सर्च करने पर बैंक की वेबसाइट में Hacked By TheRazakarHeroes लिखा आ रहा है।

Advertisment

साइबर सेल में शिकायत नहीं

वेबसाइट हैक होने के सवालों से अपेक्स बैंक के अधिकारी कैमरे से बचते नजर आए।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1824371131979026540

हालांकि आफ कैमरा उन्होंने ​हैकिंग की बात स्वीकारी और इसकी शिकायत साइबर सेल से करने की बात कही, लेकिन 16 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक न तो जिला साइबर सेल और न ही स्टेट साइबर सेल में ऐसी कोई शिकायत पहुंची है।

हैकर का क्या कोई बांग्लादेश कनेक्शन

अभी तक इसकी कोई अधिकारी पुष्टी नहीं हुई है। साइबर सेल में अब तक इसकी शिकायत नहीं आने से इसकी जांच शुरु नहीं हो पाई है।

Advertisment

MP-Apex-Bank-Website-Hack

हालांकि रजाकार शब्द का चलन बांग्लादेश में अधिक होता है, ऐसे में हैकर के बांग्लादेश कनेक्शन से इंकार भी नहीं किया जा सकता।

400 सोसाइटी मैनेजर के ज्वाइनिंग आर्डर भी अटके

अपेक्स के एक सूत्र ने बताया कि 16 अगस्त को 400 सोसाइटी मैनेजर के अलॉटमेंट लेटर यानी ज्वाइनिंग आर्डर जारी होने वाले थे। ये वेबसाइट पर ही होते, लेकिन वेबसाइट होने से ये अटक गए हैं। भर्ती परीक्षा पास हुए युवा 6 महीने से ज्वाइनिंग की मांग कर रहे थे।

16 अगस्त को इन्हीं के ज्वाइनिंग लेटर अपेक्स बैंक की वेबसाइट पर अपलोड होने वाले थे, उससे पहले ही वेबसाइट हैक हो गई।

Advertisment

वेबसाइट पर किसानों से जुड़ा महत्वपूर्ण डाटा

किसान नेता केदार सिरोही ने वेबसाइट हैकिंग पर चिंता जताई है। केदार सिरोही ने कहा कि अपेक्स के पास एग्रीकल्चर, सोसाइटी सहित गृह निर्माण समितियों के डाटा हैं।

सबसे बड़ी बात सरकारी खरीदी यानी उपार्जन का भी डेटा अपेक्स के पास होता है। कुल मिलाकर कई महत्वपूर्ण वित्तीय दस्तावेज भी वेबसाइट पर अपलोड होते हैं। ऐसे में यदि इतनी महत्वपूर्ण और मजबूत बैंक की वेबसाइट हैक हुई है तो ये चिंता का विषय है।

किसान संघर्ष समिति ने सीएम से की शिकायत

बंसल न्यूज डिजिटल द्वारा मामले को उठाने के बाद किसान संघर्ष समिति ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है। किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनीलम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

डॉ सुनीलम ने कहा कि यह आश्चर्यजनक बात है कि अब तक साइबर सेल को बैंक अधिकारियों द्वारा इसकी शिकायत नहीं की गई जिससे जांच शुरु नहीं हो पाई है। बैंक अधिकारियों द्वारा शिकायत दर्ज नही करने से संदेह पैदा होता है कि अपराधियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।

​MP Apex Bank MP Apex Bank website hacked MP Apex Bank website hacked Boy Razakar Heroes Bangladesh connection with MP Apex Bank website hack अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें