MP Apex Bank Website Hacked: मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी बैंक अपेक्स बैंक की वेबसाइट फिर हैक कर ली गई है। हैकर्स वही है जिसने 15 अगस्त की शाम को वेबसाइट हैक की थी। 23 अगस्त की शाम करीब 5.15 बजे दोबारा वेबसाइट हैक कर ली गई।
हैकर्स ने इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए 1 लाख डॉलर यानी भारतीय राशि में करीब 84 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है। यह राशि नहीं देने पर हैकर्स ने किसानों का डेटा लीक करने और खातों में सेंध लगाने की धमकी तक दी है।
हैकर्स ने ये दी धमकी
अपेक्स बैंक की वेबसाइट खोलने पर राइजिंग आफ द राजाकार हीरोज लिखा आ रहा है। उसके नीचे हैकर्स ने लिखा है कि फिरौती नहीं दी गई तो गरीब किसानों और अमीरों दोनों का डेटा लीक होने वाला है।
हैकर्स ने आगे लिखा कि अब हम खातों से पैसे निकालना शुरू करेंगे। किसानों के पैसे बचाने के लिए एपेक्स बैंक के पास अभी भी 100,000 डॉलर की फिरौती देने का समय है। यदि फिरौती दे दी गई तो किसी भी खाताधारक को निशाना नहीं बनाया जाएगा!
डराना मकसद नहीं लेकिन…
बंसल न्यूज डिजिटल का किसानों या आमजन को डराने का कोई मकसद नहीं है। हम ये भी नहीं कह सकते कि अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक होने के बाद क्या स्थिति बनेगी।
MP अपेक्स बैंक की वेबसाइट में फिर सेंध: हैकर्स ने मांगी 1 लाख डॉलर की फिरौती, किसानों का डेटा लीक करने के साथ खातों से पैसा निकालने की धमकी#ApexBank #websitehack #hackers #mpnews #kisan #dataleak @MPPoliceDeptt @DrMohanYadav51 @VishvasSarang @mpcyberpolice
पूरी खबर पढ़ें:… pic.twitter.com/v4Z2M3qGZC
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) August 23, 2024
लेकिन एक सवाल तो यहां जरुर खड़ा हो रहा है कि अपेक्स बैंक का आईटी सिस्टम इतना कमजोर है कि हैकर्स न सिर्फ बार बार वेबसाइट को हैक कर रहा है, बल्कि अब तो फिरौती जैसे मैसेज भी दे रहा है।
कौन है रजाकार
इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं है कि हैकर्स कौन है। रजाकार शब्द का इस्तेमाल बांग्लादेश में होता है।
बांग्लादेशी उन लोगों को रजाकार बोलते हैं जिन्होंने बांग्लादेश की आजादी के समय पाकिस्तानी सेना का साथ दिया था। सामान्य शब्दों में कहे तो बांग्लादेशी भाषा में रजाकार का अर्थ गद्दार होता है।
किसान संघर्ष समिति सीएम से कर चुकी है शिकायत
15 अगस्त की शाम वेबसाइट हैक होने की सबसे पहली खबर बंसल न्यूज डिजिटल ने प्रकाशित की थी। इसके बाद किसान संघर्ष समिति ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है।
किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनीलम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी।
चार दिन बाद फिर हैक हुई है वेबसाइट
बता दें कि चार दिन के अंदर फिर वेबसाइट को हैक (MP Apex Bank Website Hacked) किया गया है। 15 अगस्त की शाम को जो वेबसाइट हैक हुई थी, वह 19 अगस्त को चालू हो पाई थी। अब दोबारा इसे 23 अगस्त की शाम को हैक कर लिया गया है।