Advertisment

MP अपेक्स बैंक की वेबसाइट में फिर सेंध: हैकर्स ने मांगी 1 लाख डॉलर की फिरौती, किसानों का डेटा लीक करने के साथ खातों से पैसा निकालने की धमकी

MP Apex Bank Website Hacked: हैकर्स ने फिरौती नहीं देने पर मध्य प्रदेश के किसानों का डेटा और उनके खातों में सेंध लगाने की दी धमकी

author-image
Rahul Sharma
mp apex bank website hacked

mp apex bank website hacked

MP Apex Bank Website Hacked: मध्य प्रदेश में किसानों से जुड़ी सबसे बड़ी बैंक अपेक्स बैंक की वेबसाइट फिर हैक कर ली गई है। हैकर्स वही है जिसने 15 अगस्त की शाम को वेबसाइट हैक की थी। 23 अगस्त की शाम करीब 5.15 बजे दोबारा वेबसाइट हैक कर ली गई।

Advertisment

हैकर्स ने इस बार एक कदम आगे बढ़ते हुए 1 लाख डॉलर यानी भारतीय राशि में करीब 84 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है। यह राशि नहीं देने पर हैकर्स ने किसानों का डेटा लीक करने और खातों में सेंध लगाने की धमकी तक दी है।

हैकर्स ने ये दी धमकी

अपेक्स बैंक की वेबसाइट खोलने पर राइजिंग आफ द राजाकार हीरोज लिखा आ रहा है। उसके नीचे हैकर्स ने लिखा है कि फिरौती नहीं दी गई तो गरीब किसानों और अमीरों दोनों का डेटा लीक होने वाला है।

publive-image

हैकर्स ने आगे लिखा कि अब हम खातों से पैसे निकालना शुरू करेंगे। किसानों के पैसे बचाने के लिए एपेक्स बैंक के पास अभी भी 100,000 डॉलर की फिरौती देने का समय है। यदि फिरौती दे दी गई तो किसी भी खाताधारक को निशाना नहीं बनाया जाएगा!

Advertisment

डराना मकसद नहीं लेकिन...

बंसल न्यूज डिजिटल का किसानों या आमजन को डराने का कोई मकसद नहीं है। हम ये भी नहीं कह सकते कि अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक होने के बाद क्या स्थिति बनेगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1826963509621498254

लेकिन एक सवाल तो यहां जरुर खड़ा हो रहा है कि अपेक्स बैंक का आईटी सिस्टम इतना कमजोर है कि हैकर्स न सिर्फ बार बार वेबसाइट को हैक कर रहा है, बल्कि अब तो फिरौती जैसे मैसेज भी दे रहा है।

कौन है रजाकार

इसे लेकर कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं है कि हैकर्स कौन है। रजाकार शब्द का इस्तेमाल बांग्लादेश में होता है।

Advertisment

बांग्लादेशी उन लोगों को रजाकार बोलते हैं जिन्होंने बांग्लादेश की आजादी के समय पाकिस्तानी सेना का साथ दिया था। सामान्य शब्दों में कहे तो बांग्लादेशी भाषा में रजाकार का अर्थ गद्दार होता है।

किसान संघर्ष समिति सीएम से कर चुकी है शिकायत

15 अगस्त की शाम वेबसाइट हैक होने की सबसे पहली खबर बंसल न्यूज डिजिटल ने प्रकाशित की थी। इसके बाद किसान संघर्ष समिति ने सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है।

publive-image

किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुनीलम ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अपैक्स बैंक की वेबसाइट हैक करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी।

Advertisment

चार दिन बाद फिर हैक हुई है वेबसाइट

बता दें कि चार दिन के अंदर फिर वेबसाइट को हैक (MP Apex Bank Website Hacked) किया गया है। 15 अगस्त की शाम को जो वेबसाइट हैक हुई थी, वह 19 अगस्त को चालू हो पाई थी। अब दोबारा इसे 23 अगस्त की शाम को हैक कर लिया गया है।

MP news MP Apex Bank website hacked Hackers demanded ransom of 1 lakh dollars Razakar Heroes hacked website हैकर्स ने मांगी 1 लाख डॉलर की फिरौती
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें