Advertisment

विवादों में Mirzapur-2: सांसद अनुप्रिया बोलीं-क्षेत्र की छवि हो रही खराब, पीएम और सीएम से की जांच की मांग

author-image
Pooja Singh
विवादों में Mirzapur-2: सांसद अनुप्रिया बोलीं-क्षेत्र की छवि हो रही खराब, पीएम और सीएम से की जांच की मांग

मिर्जापुर: पहले सीजन में आपार कामयाबी के बाद एक बार फिर वेब सीरीज मिर्जापुर-2  (mirzapur 2) दर्शकों के बीच आ गया है। दबंगई और गाली-गलौज से भरे इस बेवसीरीज को जहां दर्शक पसंद कर रहे हैं। वहीं मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इसका विरोध करते हुए इसपर कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

https://twitter.com/AnupriyaSPatel/status/1319905089092399104

सांसद अनुप्रिया (MP Anupriya Patel )  पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट करते हुए वेब सीरीज पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस वेब सीरीज को मिर्जापुर को बदनाम करने वाला करार दिया है।

https://twitter.com/AnupriyaSPatel/status/1319905093311852544

पीएम और सीएम से की कार्रवाई की मांग

उन्होंने पीएम मोदी और सीएम योगी को ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मिर्ज़ापुर विकासरत है। यह समरसता का केंद्र है। लेकिन मिर्जापुर नामक वेब सीरीज में मिर्जापुर को हिंसक क्षेत्र बताकर बदनाम किया जा रहा है। इस सीरीज से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है। यहां कि सांसद होने के चलते मेरी मांग है कि, इसकी जांच होनी चाहिए और इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

आपको बता दें, वेब सीरीज मिर्जापुर-2 को ओटीटी प्लैटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 22 अक्तूबर को रिलीज की गई थी। जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल जैसे कलाकार हैं।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें