Advertisment

Anuppur Road Accident: MP के अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक से टकरा कर पलटी बेकाबू स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

मध्यप्रदेश के अनूपपुर में एक स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मारने के बाद निर्माणाधीन मकान में घुस के पलट गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई।

author-image
Vikram Jain
Anuppur Road Accident: MP के अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा, बाइक से टकरा कर पलटी बेकाबू स्कॉर्पियो, 5 लोगों की मौत, 5 घायल

हाइलाइट्स

  • मध्य प्रदेश के अनूपपुर में सड़क हादसा।
  • हादसे में 5 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल।
  • बाइक को टक्कर मारकर पलट गई स्कॉर्पियो।
Advertisment

MP Anuppur Scorpio accident: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलटती हुई एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में चार स्कॉर्पियो सवार और एक बाइक सवार शामिल हैं। हादसे में घायल पांच लोगों को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बाइक को उड़ाकर घर में जा घुसी स्कॉर्पियो

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10 बजे हुआ। स्कॉर्पियो तेज रफ्तार आ रही थी, इस दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो बेकाबू होकर पलटी खीते हुए सामने निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। पलटने के दौरान स्कॉर्पियो का आगे का कांच टूट गया, जिससे दो युवक बाहर गिर पड़े। स्कॉर्पियो सवार लोग कोतमा से बेलिया जा रहे थे।

Advertisment

publive-image

झिरिया टोला की ओर जा रहे थे स्कॉर्पियो सवार

रामनगर थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार लोग कोतमा से झिरिया टोला की ओर जा रहे थे, जबकि बाइक सवार युवक विपरीत दिशा से यानी झिरिया टोला से कोतमा की ओर आ रहा था। स्कॉर्पियो सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। नेशनल हाईवे-43 पर झिरिया टोला के पास स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। पहले उसने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मारी, फिर पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। गनीमत रही कि मकान में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा नुकसान और अधिक हो सकता था। थाना प्रभारी ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले हैं। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है और घायलों का इलाज जारी है।

publive-image

हादसे में इनकी हुई दर्दनाक मौत

अनूपपुर जिले में हुए इस भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। मृतकों में चार स्कॉर्पियो सवार और एक बाइक सवार शामिल है। जान गंवाने वालों की पहचान इस प्रकार की गई है:

  • शुभम चौधरी (19), पिता राकेश चौधरी, निवासी बेलिया छोट
  • राहुल केवट (19), पिता तीरथ केवट, निवासी बेलिया छोट
  • सौरभ प्रधान (18), पिता हुकुमचंद प्रधान, निवासी बेलिया छोट
  • पुष्पेंद्र घसिया, निवासी छौहरी
  • अमित चौधरी, बाइक सवार, निवासी उड़तान
Advertisment

publive-image

जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे ये लोग

हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पांच युवक फिलहाल कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं। इनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घायलों के नाम इस प्रकार हैं:

  • आशीष केवट (18), पिता भोला केवट, निवासी बेलिया छोट
  • अमलेंद्र सिंह (20), निवासी बेलिया छोट
  • विकास सिंह (20), पिता चरकू सिंह, निवासी बेलिया छोट
  • गुड्डा (19), निवासी बेलिया छोट
  • भेलन उर्फ छोहरी (19), पिता सूरज, निवासी बेलिया छोट
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment
Anuppur News Anuppur Road Accident Anuppur Scorpio accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें