Advertisment

MP Anuppur News:अनूपपुर स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकराई, निकली चिंगारी, पैसेंजर-मालगाड़ियां प्रभावित

MP Anuppur News:अनूपपुर स्टेशन पर कोयला लदी मालगाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकराई, निकली चिंगारी, पैसेंजर-मालगाड़ियां प्रभावित mp-anuppur-railway-station-malgadi-fire-update-effect-passenger-train-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Anuppur Railway Station Fire News update

MP Anuppur Railway Station Fire News update

MP Anuppur News: सोमवार सुबह अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। कोयला लदी एक मालगाड़ी हाईटेंशन लाइन से टकरा गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ और तेज़ चिंगारियां निकलने लगीं। बिजली के तार टूटकर पटरी पर गिर गए। गनीमत रही कि यह मालगाड़ी प्लेटफॉर्म के बीच वाले लूप ट्रैक पर खड़ी थी, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

Advertisment


सुबह 5 बजे हुआ हादसा

यह हादसा सोमवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। इस दौरान कई पैसेंजर और गुड्स ट्रेनें प्रभावित हो गईं। कुछ ट्रेनों को जैतहरी, छुलहा और मौहरी स्टेशनों पर रोका गया, जबकि कुछ का रूट डायवर्ट किया गया।

यात्रियों ने बताया — "मालगाड़ी से देर तक निकलती रहीं चिंगारियां"

हादसे के वक्त रीवा–चिरमिरी पैसेंजर ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर खड़ी थी। यात्रियों ने बताया कि मालगाड़ी से लंबे समय तक चिंगारियां निकलती रहीं और पूरा प्लेटफॉर्म धुएं से भर गया।

Advertisment

ओवरलोड की जांच में जुटा विभाग

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह मालगाड़ी अंबिकापुर से कोयला लेकर कटनी जा रही थी। हादसे के बाद विभाग जांच कर रहा है कि ट्रेन ओवरलोड होकर यार्ड से कैसे निकल गई। फिलहाल, लाइन की मरम्मत का काम जारी है।

कई ट्रेनें रुकीं, एक घंटे खड़ी रही बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस

हादसे के कारण बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस को जैतहरी स्टेशन पर रोका गया था और करीब एक घंटे की देरी से रवाना किया जा सका। वहीं रीवा–चिरमिरी एक्सप्रेस को अनूपपुर में ही एक घंटे तक खड़ा रखा गया। इसके अलावा 3 मालगाड़ियां जैतहरी और अमलई स्टेशनों पर रोकनी पड़ीं।

रेलवे की प्रतिक्रिया

रेलवे पीआरओ अंबिकेश साहू ने बताया कि हादसे की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें : MP का नक्शा बदलेगा: एक नया संभाग और 3 जिले बनाने की तैयारी, होगा ये बदलाव

hindi news mp anuppur railway station malgadi fire update effect passenger train
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें