प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब भी बच्चों के बीच होते हैं ता बच्चा बन जाते हैं। बच्चों से बातें करना पीएम मोदी को खूब भाता है। वे अक्सर बच्चों से उनके सपना और भविष्य की बातें करते हैं। लेकिन बुधवार को पीएम मोदी उस समय खिलखिला कर हंस पड़े जब आठ साल की एक बच्ची ने उनसे कहा कि आप मोदी जी हैं और लोकसभा टीवी में नौकरी करते हैं। यह सुनकर पीएम नरेन्द्र मोदी ही नहीं आसपास मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पडे़। दरअसल पीएम मोदी की बच्चों के साथ जुगलबंदी अच्छी बैठती है। कई बार पीएम मोदी को बच्चों के साथ हंसते खिलखिलाते देखा गया है। यह वाक्या बुधवार को संसद में देखने को मिला। दरअसल मप्र के बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया पीएम नरेन्द्र मोदी से अपने परिवार को मिलाने के लिए लेकर आए थे। इस दौरान उनकी छोटी बेटी अहाना से पीएम मोदी ने काफी बातें की। दोनों के बीच बड़ी देर तक मनोरंजक बातें हुईं। इस बीच पीएम मोदी ने एक सवाल सांसद फिरोजिया की बेटी अहाना से किया, जिसका जवाब को सुनकर वे खुद हंस पड़े।
हंसी नहीं रोक पाए पीएम मोदी
दरअसल बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया जब अपने परिवार को प्रधानमंत्री से मिलाने संसद लेकर पहुंचे थे। तब उनकी आठ साल की बेटी अहाना फिरोजिया भी उनके साथ थीं। मुलाकात के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब अहाना से पूछा कि क्या वह जानती हैं कि श्मैं कौन हूं। इस पर बच्ची के जवाब को सुनकर पीएम मोदी भी हंस पड़े। अहाना ने जवाब दिया हां आप मोदी जी हैं। मैं आपको जानती हूं और मैं आपको टीवी पर देखती हूं। इसके बाद जब पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आप जानती हैं कि मैं क्या करता हूं। बच्ची ने बड़ी मासूमियत से जवाब दिया आप लोकसभा टीवी में काम करते हैं। बच्ची के जवाब पर पीएम के साथ वहां कमरे में मौजूद सभी लोग हंसे बिना नहीं रह सके। इस मुलाकात के बाद विदाई के दौरान पीएम मोदी ने आठ साल की बच्ची अहाना को चॉकलेट भी दीं।
PM @NarendraModi जी का सवाल- मैं क्या करता हूँ?
8 साल की बच्ची का जवाब- आप लोकसभा में नौकरी करते हो।यह जवाब नए भारत में एक सच्चे जन-प्रतिनिधि की भूमिका को दर्शाता है। pic.twitter.com/0ZV611BLPm
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 27, 2022
सांसद ने जताया PM का आभार
पीएम नरेन्द्र मोदी से परिवार के साथ मुलाकात के बाद उत्साहित बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी तस्वीरें पोस्ट कीं। साथ ही पीएम नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने लिखा कि आज का दिन अविस्मरणीय है। विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी से सपरिवार मिलने का सौभाग्य मिला। उनका आशीर्वाद और जनता की निःस्वार्थ सेवा का मंत्र प्राप्त हुआ। सांसद ने आगे लिखा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि ऐसे कर्मठ, ईमानदार निःस्वार्थ, त्यागी व देश के लिए अपना संपूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले प्रधानमंत्री आदरणीय श्रीं नरेंद्र मोदी जी के सानिध्य में मुझे भी जनता की सेवा का अवसर मिला है। वहीं दूसरे ट्वीट में सांसद फिराजिया ने लिखा कि आज उनकी दोनों बालिकाएं छोटी बालिका अहाना और बड़ी बालिका प्रियांशी आदरणीय प्रधानमंत्री जी से प्रत्यक्ष मिल कर और उनका स्नेह पाकर बहुत आनंदित और अभीभूत हैं। बता दें इससे पहले भी कई मौके ऐसे आएं हैं जब पीएम नरेन्द्र मोदी ने बच्चों के साथ खुलकर बातें की हो। बच्चों के बीच उन्हें कई बार हंसी के पल बिताते देखा गया है।