Advertisment

MP Anganwadi Bharti 2025: मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती के आवेदन की आज आखिरी तारीख

मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के टोटल 19,504 पदों के लिए भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। अब तक 2,70,152 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

author-image
Vikram Jain
MP Anganwadi Bharti 2025: मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका की भर्ती के आवेदन की आज आखिरी तारीख

हाइलाइट्स

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती।
  • 19,504 पदों पर आवेदन करने का आज अंतिम दिन।
  • अब तक 2 लाख 70 हजार 152 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
Advertisment

MP Anganwadi Bharti 2025: मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के टोटल 19,504 रिक्त पदों पर आवेदन करने की आज लास्ट डेट है। महिला एवं बाल विकास विभाग को कुल इन पदों के लिए 2,70,152 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस भर्ती में केवल 12वीं पास, 18 से 35 वर्ष तक की महिलाओं को ही आवेदन करने का आज आखिरी मौका है। अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो जल्द आदेन करें। जानें आवेदन और भर्ती को लेकर पूरी जानकारी...

19 हजार 504 पदों पर भर्ती

बता दें कि यह भर्ती प्रक्रिया 2 हजार 27 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 17 हजार 477 सहायिका पदों को भरने के लिए की जा रही है। आज शुक्रवार 4 जुलाई को आवेदन की अंतिम तारीख है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों की भर्ती के ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के तहत सभी 10 संभागों से 2 लाख 70 हजार 152 आवदेन आए हैं। इंदौर संभाग से 47 हजार 116 तो जबलपुर संभाग से 44 हजार 258 आवेदन आए है। भोपाल से 28 हजार 850 और सागर भोपाल 33 हजार 513 आवदेन प्राप्त हुए हैं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए अब तक 55 हजार 730 आवेदन, जबकि आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 2,14,422 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

किस जिले में कितने पद खाली?

महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया के गृह जिले झाबुआ में सहायिका के सबसे ज्यादा 890 पद रिक्त हैं। इसके बाद अलीराजपुर में 839 पद खाली हैं, जिन पर स्थानीय महिलाओं की नियुक्ति की जाएगी। वहीं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद के सबसे ज्यादा 95 रिक्त पद शिवपुरी जिले में हैं, जबकि 66 पद सागर जिले में खाली हैं।

Advertisment

आंगनवाड़ी भर्ती 2025: आवेदन की महत्वपूर्ण शर्तें

कुल पद और अब तक आवेदन

  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के लिए 2,027 पद
  • आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 17,477 पद
  • कुल आवेदनों की संख्या: 2,70,152

आवेदन और सुधार की अंतिम तिथि

  • आवेदन की अंतिम तिथि: 4 जुलाई 2025
  • आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि: 7 जुलाई 2025

शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification) 

  • आवेदिका को हायर सेकेंडरी (12वीं पास) होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा (Age Limit)

  • आवेदिका की आयु 1 जनवरी 2025 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।
Advertisment

केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य

  • आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
  • कोई भी ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होगा।

किसी भी कार्यालय में आवेदन नहीं लिया जाएगा

निम्नलिखित स्थानों पर आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे...

  • विभाग का संचालनालय
  • संयुक्त संचालक कार्यालय
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय
  • बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय

आवेदन कहां करें?

  • आवेदन MP Online के चयन पोर्टल पर करें: (https://chayan.mponline.gov.in)
  • आवेदन दो तरीकों से भरे जा सकते हैं: MP Online कियोस्क से और स्वयं पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Advertisment

आवेदन शुल्क

  • आवेदन के लिए शुल्क: 100 रुपए
  • इसके साथ 18% GST भी देय है (118 रुपए कुल अनुमानित शुल्क)

स्थानीयता की शर्त

  • जिस गांव या नगर वार्ड के लिए पद निकाला गया है, वही महिला आवेदन करने की पात्र होगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए: उसी राजस्व ग्राम की निवासी होना आवश्यक
  • शहरी क्षेत्रों के लिए: उसी वार्ड की निवासी होना जरूरी
  • अन्य ग्राम/वार्ड की महिला पात्र नहीं मानी जाएगी।

न्यायालयीन स्थिति में चयन प्रक्रिया

यदि किसी आंगनवाड़ी केंद्र से संबंधित प्रकरण न्यायालय में लंबित है, (जैसे: कलेक्टर, संभागायुक्त, उच्च न्यायालय), तो उस पद पर चयन प्रक्रिया न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन होगी। चयन और नियुक्ति कोर्ट के फैसले के अधीन रहेगी।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Transfer list: एमपी में 114 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, गृह विभाग ने जारी किए आदेश, देखें पूरी लिस्ट

publive-image

MP Police Transfer list: मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने 3 जुलाई 2025 को पुलिस अधिकारियों के थोकबंद तबादलों की सूची जारी की है। इस सूची में 114 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। ये अधिकारी राज्य पुलिस सेवा के हैं और इन्हें अलग- अलग जिलों में पदस्थ किया गया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

mp online MP Anganwadi Bharti last date mp anganwadi bharti MP Women and Child Development Department mp anganwadi recruitment 2025 mp anganwadi worker anganwadi worker recruitment mp online anganwadi apply anganwadi recruitment age limit Anganwadi Bharti candidate rule anganwadi recruitment online fee mp anganwadi apply online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें