Advertisment

MP में महिला बाल विकास में नई भर्ती : मप्र में खुलेंगी 459 नई आंगनबाड़ी, सहायिका और पर्यवेक्षक के इतने पद मंजूर

Madhya Pradesh (MP) MP Anganwadi Bharti 2025 Vacancies Update. Follow Latest Government Jobs Notifications Details Upadte जनजातीय क्षेत्रों में पीएम जनमन कार्यक्रम को मजबूत करने के उद्देश्य से 459 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

author-image
anjali pandey
MP में महिला बाल विकास में नई भर्ती : मप्र में खुलेंगी 459 नई आंगनबाड़ी, सहायिका और पर्यवेक्षक के इतने पद मंजूर

Government jobs MP : मध्यप्रदेश में महिला और बाल विकास विभाग के तहत एक बड़ी पहल की गई है। प्रदेश सरकार ने सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण 2.0 योजना के अंतर्गत विशेष जनजातीय क्षेत्रों में पीएम जनमन कार्यक्रम को मजबूत करने के उद्देश्य से 459 नए आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, MP में 9 साल बाद प्रमोशन का रास्ता साफ, खाली पदों पर होगी नई भर्ती

कैबिनेट बैठक में लिया गया निर्णय

[caption id="attachment_840841" align="alignnone" width="1029"]publive-image मोहन यादव कैबिनेट का बड़ा फैसला[/caption]

मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इन 459 आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना, संचालन और भवन निर्माण के लिए कुल 143.46 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसमें केंद्र सरकार 72 करोड़ रुपये, जबकि राज्य सरकार 70 करोड़ रुपये वहन करेगी।

Advertisment

नई भर्तियों का रास्ता साफ

इन केंद्रों के संचालन के लिए 459 सहायिकाओं के पद और उनके पर्यवेक्षण हेतु 26 पर्यवेक्षक पद को भी मंजूरी दी गई है। इससे न केवल बच्चों और महिलाओं को पोषण व शिक्षा मिलेगी, बल्कि स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।

जनजातीय क्षेत्रों पर विशेष ध्यान

सरकार की यह पहल खासकर उन क्षेत्रों पर केंद्रित है जहां आज भी पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं सीमित हैं। पीएम जनमन कार्यक्रम के तहत आदिवासी क्षेत्रों को मुख्यधारा से जोड़ने और बच्चों के संपूर्ण विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:  MP Govt Job 2025: सरकारी विभागों में प्रमोशन से खाली होंगे 2 लाख पद, CM का ऐलान, नए सिरे से होगी भर्ती

Advertisment

Women and Child Development PM Janman scheme MP recruitment 2025 Anganwadi center Anganwadi assistant jobs supervisor posts Poshan 2.0 Yojana government jobs MP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें