Advertisment

MP में अस्पताल से घर तक शव ले जाने वाहन सुविधा मिलेगी: CM ने कहा-शुरुआत जिला स्तर से, फिर ब्लॉक और तहसील तक होगा विस्तार

MP shav Vahan: एमपी में शव वाहन की सुविधा शुरू, एयर एम्बुलेंस सेवा का विस्तार और PPP मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज। CM मोहन यादव ने स्वास्थ्य सेवाओं में बड़े सुधारों की घोषणा की।

author-image
BP Shrivastava
MP shav Vahan

हाइलाइट्स

  • एयर एम्बुलेंस सुविधा का होगा विस्तार
  • कैंसर रोगियों का इलाज प्राथमिकता से करने के निर्देश
  • अस्पताल से घर तक शव ले जाने मिलेगी वाहन सुविधा
Advertisment

MP shav Vahan: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार ने अस्पतालों से घर तक पार्थिक देह ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था जिलों से प्रारंभ होगी जिसका बाद में ब्लॉक और तहसील स्तर तक विस्तार होगा। साथ ही प्रदेश में एयर एम्बुलेंस सेवा को अधिक प्रभावी बनाया जाएगा।

सीएम मोहन यादव ने मंगलवार, 22 अप्रैल को मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की और और अधिकारियों को निर्देश दिए।

एमपी एयर एम्बुलेंस सुविधा वाला पहला राज्य

[caption id="attachment_801285" align="alignnone" width="959"]publive-image सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की।[/caption]

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा, मध्यप्रदेश में एयर एम्बुलेंस सुविधा मुहैया कराने वाला देश का पहला राज्य है। इस सुविधा का विस्तार किया जाएगा तथा दुर्घटना स्थल पर भी एयर एम्बुलेंस को पहुंचा कर लोगों को इस सुविधा का लाभ दिया जाएगा। जिससे गंभीर रूप से घायलों को तत्काल अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके। इसकी मॉनिटरिंग डॉक्टर और कलेक्टर द्वारा की जाएगी।

एयर एम्बुलेंस सेवा में हेलीकॉप्टर-एरोप्लेन शामिल

वर्तमान में एयर एम्बुलेंस सेवा में एक हेलीकॉप्टर और एक एरोप्लेन उपलब्ध है। गरीब से गरीब नागरिक को इस सुविधा का लाभ देने का प्रयास है। भविष्य की आवश्यकताओं के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न जोन निर्धारित कर इस सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

पीपीपी मोड पर नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पीपीपी मॉडल पर नए मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किए जा रहे हैं। गत वर्ष नीमच, मंदसौर और सिवनी में कॉलेज प्रारंभ किए गए। इस तरह के अन्य मेडिकल कॉलेज भी प्रारंभ होंगे। इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया चल रही है। गंभीर रोगों की आसानी से जांच और उपचार हो इसके लिए यह व्यवस्थाएं की जा रही हैं। प्रदेश में नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।

Advertisment

अंगदान और देहदान को प्रोत्साहन

सीएम यादव ने स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में अंगदान की घोषणा करने वालों और देहदान का संकल्प लेने वालों को प्रोत्साहित किया जाए। अंगदान से एक से अधिक रोगियों को लाभ मिलता है। देहदान से चिकित्सा विद्यार्थियों के लिये शल्य क्रिया की दृष्टि से पार्थिव देह की उपलब्धता संभव होती है। अंगदान और देहदान का संकल्प लेने वाले नागरिकों एवं उनके परिजन को महत्वपूर्ण अवसरों पर सम्मानित किया जाए।

सेवानिवृत्त चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं लेंगे

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि विभिन्न सेवानिवृत्त चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में नागरिकों के उपचार में प्राप्त की जाएं। नए मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों के पदों को भरने की प्रक्रिया भी संचालित है।

अनेक स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

मुख्यमंत्री ने बैठक में स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव संसाधन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था, मातृ शिशु संजीवनी कार्यक्रम, अनमोल 2.0 के माध्यम से माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य की शत प्रतिशत ट्रेकिंग और मानीटरिंग और आयुष्मान भारत योजना के क्रियान्वयन, स्वास्थ्य क्षेत्र में निवेश प्रोत्साहन नीति 2025 के क्रियान्वयन, अस्पतालों के निरीक्षण, स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों के निर्माण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करने, महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ कुपोषण समाप्ति के लिए संयुक्त प्रयास, स्वास्थ्य के क्षेत्र में नवाचार और आम जन को बेस्ट प्रैक्टिसेस से अवगत करवाने, टीकाकरण पल्स पोलियो अभियान, डे-केयर सेंटर के संचालन, मोबाइल मेडिकल यूनिट और नर्सिंग महाविद्यालयों के निर्माण से संबंधित चर्चा एवं समीक्षा की।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  ग्वालियर में घूस लेत पकड़ाया राजस्व निरीक्षक: जमीन की नापतौल कर कब्जा दिलाने मांगे थे 50 हजार, 30 हजार रुपए लेते ट्रैप

बैठक में डिप्टी सीएम शुक्ल भी रहे मौजूद

बैठक में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, मुख्य सचिव अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा संदीप यादव तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

MP Police Constable Transfer: मध्यप्रदेश पुलिस के 22 कॉन्स्टेबल के तबादले, PHQ ने निकाले आदेश

MP Police Constable Transfer

MP Police Transfer Constable: पुलिस मुख्यालय (PHQ) भोपाल ने मंगलवार, 22 अप्रैल को 22 कॉन्स्टेबल्स के के तबादला आदेश जारी किए। ये सभी तबादले आरक्षकों के स्वयं के व्यय पर किए गए हैं। इन ट्रांसफर्स दो आदेश में निकाले गए हैं। एक आदेश में 21 आरक्षकों के लिस्ट है, जबकि दूसरे आदेश में सिंगल नाम है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP shav Vahan MP Health Services Reform Hearse Vehicle Facility Madhya Pradesh Air Ambulance CM Mohan Yadav Health Plan PPP Model Medical College MP Health Schemes 2025 Organ Donation Body Donation Promotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें