हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर होगा उपचुनाव
-
कमलेश शाह ने छोड़ा का था कांग्रेस का साथ
-
चुनाव आयोग ने की तारीखों की घोषणा
MP Amarwada Chunav 2024: लोकसभा चुनाव चुनाव खत्म होने के साथ ही मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
आपको बता दें कि छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद अब फिर से नए चुनाव होंगे। इसे लेकर चुनाव आयोग ने पत्र भी जारी कर दिया है। चलिए जानते कब होंगे चुनाव….!
MP में उपचुनाव: छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा सीट पर इस तारीख को होगा मतदान, चुनाव आयोग ने की घोषणा#madhyapradesh #MPNews #chhindwara #vidhansabhachunav #electiondate #amarwada #electioncommisionofindia
पूरी खबर पढ़ें : https://t.co/h3sVEqR6bb pic.twitter.com/4w3NXIwmvA
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 10, 2024
इस तारीख को होगा मतदान
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्यप्रदेश में 14 जून को चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद 21 जून को नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे।
बता दें कि नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी डेट 24 जून रहेगी। इसके बाद 10 जुलाई को मतदान होगा। जिसका परिणाम 15 जुलाई को आएगा।
MP ELection 2024: MP में फिर चुनावों का ऐलान, 10 जुलाई को अमरवाड़ा सीट पर होगा उपचुनाव
#mpelection2024 #mpelection #byeelection #annocement #amarwara #mpnews #madhyapradeshnews #electioncommission #bhopal pic.twitter.com/D9HEnopAId
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 10, 2024
अमरवाड़ा सीट से कमलेश शाह ने छोड़ा का था कांग्रेस का साथ
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस विधायक राजा कमलेश शाह ने कांग्रेस और कमल नाथ का हाथ छोड़ दिया था।
इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। कांग्रेस का साथ छोड़ने के बाद शाह ने विधानसभा पद से इस्तीफा दे दिया था। यही वजह है कि अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: ग्वालियर का व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार: कहीं आप भी न फंस जाएं झांसे में; बचने के लिए करें ये 5 काम