/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/HIfUM9QX-MP-ED-Raid.webp)
हाइलाइट्स
- अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा गबन कांड में ED की कार्रवाई।
- ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के 6 ठिकानों पर एक साथ रेड।
- मुख्य आरोपी कमल राठौड़ के खिलाफ ED की कार्रवाई जारी।
MP ED Raid: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर के बहुचर्चित कट्ठीवाडा गबन कांड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। शिक्षा विभाग में इस बड़ा घोटाले में ED टीम ने मुख्य आरोपी प्रभारी लेखापाल कमल राठौड़ के घर और ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के 6 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। ईडी को अब तक जांच में अहम इलेक्ट्रॉनिक और वित्तीय सबूत मिले हैं। जांच एजेंसी ने छापामारी के दौरान 25 लाख की रकम वाले बैंक अकाउंट फ्रीज किए हैं, इसके अलावा जमीन-जायदाद से जुड़े दस्तावेज और कई अहम कागजात भी जब्त किए हैं।
कमल राठौड़ के खिलाफ ED ने कसा शिकंजा
दरअसल, कट्ठीवाड़ा गबन कांड में शिक्षा विभाग का बाबू कमल राठौर मुख्य आरोपी है। इस मामले में कट्ठीवाड़ा पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। यहां फर्जी बिलों से करोड़ों की सरकारी राशि की हेराफेरी की गई थी। यह गबन 2018 से 2023 तक किया गया, जिसमें कट्ठीवाड़ा के तीन बीईओ और लेखापाल सहित छह लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप है। अनुमान है कि 20.47 करोड़ की फर्जी बिलिंग और IFMS में गड़बड़ी की गई।
तीन बैंक खातों के 25 लाख फ्रीज
शिक्षा विभाग में बड़ा घोटाला उजागर होने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) एक्शन में है। ईडी ने बाबू कमल राठौर और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर दबिश दी है। अब तक की कार्रवाई में ब्लॉक शिक्षा कार्यालय के छह स्थानों पर ED ने छापामारी की और जमीन-जायदाद और मनी ट्रांजैक्शन से जुड़े महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए। ED ने तीन बैंक खातों को फ्रीज किए हैं, जिसमें लगभग 25 लाख रुपए जमा थे। इनमें से कुछ रकम शिक्षा विभाग में किए गए गबन से जुड़ी हो सकती है। ED अब मनी लॉन्ड्रिंग और गबन की जड़ तक पहुंचने की तैयारी में है। यह पूरा नेटवर्क कई अफसरों और कर्मचारियों में फैला हो सकता है।
9 करोड़ कैश निकाले जाने की पुष्टि
कोष एवं लेखा विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि लगभग 20 करोड़ 47 लाख रुपये की वित्तीय अनियमितता की गई है। यह राशि फर्जी बिल बनाकर निकाली गई थी। सरकारी भुगतान प्रणाली (IFMS) में जानबूझकर हेरफेर करके यह पैसा अलग-अलग निजी खातों में ट्रांसफर किया गया। इनमें से करीब 9 करोड़ रुपये नगद निकाले जाने की पुष्टि भी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें...MP में नहीं सुधर रहे रिश्वतखोर, एक और पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, लोकायुक्त का एक्शन
ED की कार्रवाई जारी, रडार पर आरोपी
इस मामले में पुलिस ने पहले ही धारा 420 और 409 के तहत केस दर्ज कर लिया था। मुख्य आरोपी कमल राठौड़ इस समय जमानत पर बाहर है, लेकिन उसके घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर ED की छापेमारी लगातार जारी है। माना जा रहा है कि यह घोटाला कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अंजाम दिया गया। अब ED इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है, जांच का फोकस इस पर है कि पैसे किसने निकाले, कहां भेजे गए, और इससे किस-किस को फायदा पहुंचा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal 90 Degree ROB: खतरनाक मोड़ वाले ऐशबाग आरओबी पर सीएम मोहन यादव बोले- टेक्निकल फॉल्ट दूर करने के बाद होगा लोकार्पण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/zOAxkwpo-bhopal-aishbagh-rob-controversy-technical-fault-CM-Mohan-statement-zvj-300x187.webp)
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: भोपाल के ऐशबाग इलाके में हाल ही में तैयार हुआ रेलवे ओवरब्रिज अब चर्चा और विवाद का केंद्र बन गया है। इसके 90 डिग्री वाले खतरनाक मोड़ ने न केवल लोगों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर को पूरा पढ़ने के यहां क्लिक करें…
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें