Madhya Pradesh Alirajpur Congress MLA Sena Mahesh Patel Son Car Accident: मध्यप्रदेश के अलीराजपुरा जिले में कांग्रेस से जोबट विधायक के बेटे ने बिना नंबर एसयुवी कार से कांस्टेबल को टक्कर मार दी। एक कांस्टेबल घायल है। टक्कर से पोल भी टेढ़ा कर दिया। पुलिस ने एमएल के बेटे पर केस दर्ज किया है।
घटना 13 जुलाई, रविवार की उस रात करीब 1.26 बजे की है, जब कांस्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे गश्त कर रहे थे। दोनों अलीराजपुर बस स्टैंड पर सरकारी वाहन के साथ खड़े थे और सामने से तेज गति से बिना नंबर की एसयुवी कार आई, जिसे देखकर दोनों कांस्टेबल जान बचाकर भागने लगे।
यह खबर भी पढ़ें: MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में आज Heavy Rain अलर्ट, 17 जिलों में तेज बारिश की चेतावनी
MLA का बेटा चला रहा था कार
कांस्टेबल राकेश अनारे कार की चपेट में आ गया। पीछे देखा तो कार बिजली के पाल से टकरा गई और रुक गई। बिजली पोल के साथ कार की टक्कर से बस स्टैंड के स्तंभ की रेलिंग और सीसीटीवी कैमरा का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। कांस्टेबल के मुताबिक, कार पुष्पराज पटेल चला रहा था। जो जोबट विधायक सेना महेश पटेल का बेटा है।
कांग्रेस नेता का पुलिस पर आरोप
कार की टक्कर से कांस्टेबल राकेश की कमर, पैर और चेहरे पर चोटें आईं। शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 और सार्वजनिक संपत्ति क्षति अधिनियम में केस दर्ज किया। मामला थाने पहुंचने पर पुष्पराज के पिता महेश पटेल ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPPSC में उम्र में 5 साल की छूट लेकर 2 साल में सिलेक्ट कैंडिडेट्स होंगे अपात्र: EWS में अधिकतम आयु सीमा फिर 40 साल की
MPPSC EWS Candidates Age Limit Update: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सिलेक्ट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के कैंडिडेट्स को एक बड़ा झटका लगा है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…