Advertisment

MP Budget 2025 Akanksha Yojana: जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए नई पहल, बजट में आकांक्षा योजना की घोषणा

Madhya Pradesh Budget 2025 Akanksha Yojana Details; मध्य प्रदेश में आज मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य मध्य प्रदेश का विकास करना है।

author-image
Ashi sharma
MP Budget 2025 Akanksha Yojana

MP Budget 2025 Akanksha Yojana

MP Budget 2025 Akanksha Yojana: मध्य प्रदेश में आज मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य मध्य प्रदेश का विकास करना है। इसका मतलब यह है कि लोगों को खुशहाल जीवन जीना चाहिए। इस दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने आकांक्षा योजना की घोषणा की।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सरकार आदिवासी समुदाय के 50 विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए विदेश भेजेगी। 11,300 से अधिक आदिवासी बहुल गांवों का कायाकल्प किया जाएगा। इसका बजट 200 करोड़ रुपये रखा गया। आदिवासी क्षेत्रों में सीएम राइज स्कूलों के लिए 1017 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

आकांक्षा योजना: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग

जनजातीय विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग सुविधा प्रदान करने के लिए आकांक्षा योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 20 करोड़ 52 लाख रुपए का प्रावधान रखा गया है।

इस राशि का उपयोग जनजातीय विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग और अन्य प्रमुख परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सुविधाएं प्रदान करने में किया जाएगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025: एमपी में 19 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर भर्ती, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

जनजातीय शिक्षा व्यवस्था: विद्यालय और छात्रावास

  • 23,000 प्राथमिक शालाएं
  • 6,800 माध्यमिक शालाएं
  • 1,100 हाईस्कूल
  • 900 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • 1,078 आश्रम
  • 1,32 सीनियर छात्रावास
  • 210 उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास
  • 197 जूनियर छात्रावास
  • 154 महाविद्यालयीन छात्रावास
  • 63 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय
  • 81 कन्या शिक्षा परिसर
  • 8 आदर्श आवासीय विद्यालय

इन छात्रावासों में 1 लाख 49 हज़ार से अधिक विद्यार्थी निवासरत हैं, जिन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आवासीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

Advertisment

आवास भत्ता योजना

जनजातीय विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने के लिए आवास भत्ता योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को 1 हज़ार से 2 हज़ार रुपए प्रतिमाह की दर से आवास भत्ता दिया जाता है। अब तक इस योजना से 1 लाख से अधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो चुके हैं।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना

जनजातीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्त कराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। वर्ष 2024-25 में अब तक 1 लाख 92 हज़ार विद्यार्थियों को इस योजना के तहत 348 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है।

शिक्षक भर्ती

जनजातीय क्षेत्रों के विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सरकार ने 16,475 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की है। इनमें उच्च माध्यमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक शामिल हैं। यह कदम जनजातीय विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Advertisment

विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना

जनजातीय विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर प्रदान करने के लिए विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 50 विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन करने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह भी पढ़ें- MP Budget 2025: बजट में किसानों के लिए खुला पिटारा, वित्त मंत्री ने अन्नदाताओं के लिए किए ये बड़े ऐलान

MP Budget 2025 MP Akanksha Scheme in hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें