Advertisment

MP Air Pollution: दिल्ली के साथ-साथ एमपी की हवा भी हुई प्रदूषित, इस शहर में AQI सबसे ज्यादा

MP Air Pollution: दिल्ली के साथ-साथ एमपी की हवा भी हुई प्रदूषित, इस शहर में AQI सबसे ज्यादा, आइए जानते हैं एमपी में कहां कितना है AQI

author-image
Preeti Dwivedi
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में छाई जहरीली धुएं की चादर, आपातकालीन कार्रवाई का इंतजार

भोपाल।MP Air Pollution AQI:  दिल्लीे के साथ-साथ अब मध्यप्रदेश की हवा भी प्रदूषित होने लगी है। यहां के तीन बड़े शहरों में AQI बढ़ चुका है। आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे स्वच्छ शहर में ये लेबल ज्यादा है। आइए जानते हैं एमपी में कहां कितना है AQI

Advertisment

एमपी में कहां कितना है AQI

मध्यप्रदेश में भी रात की हवा प्रदूषित होने लगी है। आपको बता दें जो रिकार्ड सामने आए हैं उसके अनुसार यहां शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 के पास बना हुआ है।

भोपाल में इस जगह की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित

जानकारी के अनुसार भोपाल के अलग-अलग शहरों में ये AQI अलग-अलग है। लेकिन सबसे ज्यादा जहां की हवा प्रदूषित है उस एरिया में ईदगाह हिल्स और पर्यावास में हवा सबसे ज्यादा प्रदूषि है। 5 नवंबर को ईदगाह हिल्स और पर्यावास भवन पर एक्यूआई 250 के पार दर्ज किया गया । तो वहीं दूसरे नंबर पर टीटी नगर है। यहां पर AQI 230 के पार पहुंच चुका है।

इंदौर प्रदूषण में भी आगे

आपको बता दें अभी तक इंदौर को सबसे साफ शहरों में गिना जाता है। तो वहीं अब यहां वायु प्रदूषण भी सबसे ज्यादा रहा है। 1 नवंबर को एक्यूआई 195 था। जो शुक्रवार को 232 तक पहुंच गया। शहर में रात 8 बजे से हवा प्रदूषित होने लगती है।

Advertisment

ग्वालियर में कितना प्रदूषण

ग्वालियर की बात करें तो यहां प्रदूषण का आंकड़ा 300 एक्यूआई के करीब है। आई ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में एक रिसर्च में पाया था कि भोपाल की हवा में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण, यहां की हवा में उड़ती धूल है। तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बीते 10 ​दिनों से बढ़ते प्रदूषण के बीच नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने मामले में सख्ती भी दिखाई है।

MP Air Pollution, Delhi AQI level, MP air polluted, AQI is highest in gwalior, sagar, bhopal, hindi news,bansal news

hindi news Bansal News bhopal Sagar AQI is highest in gwalior Delhi AQI level MP air polluted MP Air Pollution
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें