/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/agannnnnn.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार सख्त हो गई है। स्कूलों के बाद अब प्रदेश में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/01/aganwadi-414x559.jpg)
घर पर ही मिलेगी सुविधा
बता दें कि आंगनबाड़ी केंद्र बंद होने के बाद अब घर-घर जाकर बच्चों को रेडी टू ईट पोषण आहार दिया जाएगा। वहीं 31 जनवरी तक पात्र लोगों को घर पर ही टेक होम राशन मिलेगा की सुविधा भी मिलेगी इस संबंध में महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा आदेश भी जारी किए गए हैं।
स्कूलों भी रहेंगे बंद
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए सीएम शिवराज से सभी स्कूलों को 15 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला किया था। जिसके बाद कक्षा पहली से 12वीं के सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल 31 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही सभी रैलियों और जुलूस पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। वहीं शादी में सिर्फ 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति। प्रदेश में सभी बड़े आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही किसी हॉल में 50% क्षमता के साथ ही आयोजन होंगे। स्टेडियम में भी 50% क्षमता के साथ खेलों का आयोजन किया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें