AG Office Retired Officer Suicide: ग्वालियर के अकाउंटेंट जनरल (एजी) ऑफिस से रिटायर्ड अधिकारी ने सुसाइड कर लिया। बाथरूम में वे जली अवस्था में मिले। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना बिरला नगर स्थित न्यू कॉलोनी नंबर-1 में शुक्रवार, 8 अगस्त की है।
बाथरूम में जली हालत में मिले
जानकारी के अनुसार, राजेन्द्र कुमार गगोलिया (62 वर्ष) शाम को नहाने जाने का कहकर बाथरूम में गए, लेकिन करीब एक घंटे तक बाहर नहीं निकले। घर के लोगों ने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी, पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसी बीच जलने की गंध आने पर बेटे हर्ष ने वेंटिलेशन विंडो से बाथरूम झांका। जहां राजेन्द्र बाथरूम के फर्श पर बेसुध पड़े थे। उनका शरीर जला हुआ था। पास में एक खाली बोतल पड़ी थी।
तत्काल दरवाजा तोड़कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां आईसीयू के बर्न वार्ड में भर्ती किया गया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना से पहले सामान्य थे राजेन्द्र
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू की। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज में राजेन्द्र कुमार सुसाइड से पहले सामान्य दिखाई दिए। हालांकि, नहाने से पहले वे एक बोतल में कुछ लाते हुए दिखे हैं। पुलिस का मानना है कि उन्होंने सुसाइड किया है।
घर का CCTV वीडियो आया सामने
घटना के बाद पुलिस ने राजेन्द्र के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे देखे, जिसमें वे छत पर बैठे और बीड़ी पीते हुए दिखाई दिए। इसके बाद वे ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल लेकर बाथरूम में गए और उसे अंदर रख आए। थोड़ी देर बाद फिर से बीड़ी पी और बाथरूम में चले गए।
ये भी पढ़ें: Bank Holiday August 2025: समय रहते निपटा लें जरूरी काम, अगले हफ्ते लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगे बैंक
पुलिस कह रही सुसाइड केस
इस मामले में हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि सीसीटीवी में राजेन्द्र को ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर बाथरूम में जाते हुए देखा गया है। शुरुआती जांच में यह सुसाइड का केस लगता है। जांच के बाद मौत की असली वजह पता लग सकेगा।
MP Tehsildar Protest: तहसीलों में काम-काज ठप, ना जाति प्रमाण पत्र बन रहे ना EWS सर्टीफिकेट, नामांतरण के काम भी रूके
MP Tehsildar Protest Update work stopped: तहसीलों में आमजन परेशान हैं। ना तो जाति प्रमाण पत्र बन रहे और ना ही ईडब्ल्यूएस सर्टीफिकेट। मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिए भी लोग परेशान हो रहा हैं। यह सब तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के विरोध के कारण हो रहा है। हालांकि तहसीलदार इसे हड़ताल नहीं बता रहे हैं, लेकिन तहसीलों में हड़ताल जैसे हालात हैं। लगभग पूरी तरह काम-काज ठप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…