MP IAS IPS News:अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार और डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार का आज यानी 30 मई 2025 को शासकीय सेवा में अंतिम कार्य दिवस है। इसी तरह दतिया कलेक्टर संदीप कुमार मॉकिन भी 30 मई को रिटायर हो रहे हैं। गृह विभाग ने सीनियर आईपीएस प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को डीजी होमगार्ड और एडीजी अनिल कुमार को महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है।
गृह विभाग ने जारी किए आदेश
इन अफसरों को 31 मई को रिटायर होना है लेकिन 31 मई को शनिवार का अवकाश होने के कारण ये 30 मई को ही सेवानिवृत्त हुए। इसी दौरान गृह विभाग (Home Department ) ने डीजी के पद पर पदस्थापना के आदेश भी जारी किए। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) अपर मुख्य सचिव (ACS) पद पर पदस्थापना के आदेश शाम तक जारी कर सकता है। इसी क्रम में दतिया कलेक्टर के पद पर भी नई पदस्थापना की जाएगी।
आईपीएस अफसरों के नई पदस्थापना आदेश
एडीजी चंचल शेखर को SISF का अतिरिक्त प्रभार
साथ ही, एडीजी चंचल शेखर ( विसबल, पुलिस मुख्यालय भोपाल ) को उनके वर्तमान कार्य के साथ-साथ अस्थाई रूप से, आगामी आदेश तक एडीजी- एस.आई.एस.एफ. पुलिस मुख्यालय भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मनीष रस्तोगी बनेंगे ACS
1989 बैच के आईएएस अफसर अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार आज से रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अपर मुख्य सचिव के रिक्त पद पर एक दो दिनों में मनीष रस्तोगी की पदस्थापना की जा सकती है। आईएएस पदक्रम सूची में प्रमुख सचिव वित्त मनीष रस्तोगी से ऊपर सीनियारिटी क्रम में हरिरंजन राव का नाम है, लेकिन राव दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ हैं और उनके फिलहाल एमपी वापसी की सूचना भी नहीं है। इसलिए राव को काल्पनिक पदोन्नति देते हुए सामान्य प्रशासन विभाग रस्तोगी को अपर मुख्य सचिव पद पर प्रमोट करने का आदेश जारी कर सकता है।
दतिया को जल्द मिलेगा नया कलेक्टर
दूसरी ओर दतिया कलेक्टर संदीप कुमार मॉकिन का रिटायरमेंट भी 31 मई को है। इसलिए एक दो दिन में दतिया में नए कलेक्टर की पदस्थापना की जाएगी। दतिया के लिए 31 मई का दिन महत्वपूर्ण है। पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को दतिया के एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण भोपाल से करने वाले हैं। इसलिए दतिया कलेक्टर के पद पर नए अधिकारी की पदस्थापना होने तक मॉकिन कल शाम तक काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: BHOPAL NEWS: अब देर रात तक नहीं खुला रहेगा दवा बाजार, 8 बजे बंद होंगी दुकानें, 2 जून से लागू होगी नई व्यवस्था
शुक्रवार,30 मई की रात तक कुछ आईपीएस की और पदस्थापना हो सकती है। इनमें अरविंद कुमार के रिटायर होने पर एडीजी डीसी सागर स्पेशल डीजी पद पर प्रमोट होंगे। वे एक माह के लिए इस पद पदस्थ होंगे और जून में उनका रिटायरमेंट है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में MLA के पोते का अपहरण: 14 घंटे में पुलिस ने बच्चे को किया सकुशल बरामद, रिश्ते का दादा निकला मास्टरमाइंड
Congress MLA grandson kidnapped: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सिलवानी-बेगमगंज से कांग्रेस विधायक देवेंद्र पटेल के दो वर्षीय पोते दिव्यम पटेल के अपहरण की गुत्थी को पुलिस ने महज 14 घंटे में सुलझा लिया है। यह घटना तब सामने आई जब गुरुवार शाम को बच्चा अपने घर से लापता हो गया। पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई के चलते छिंदवाड़ा जिले के तामिया से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया। इस अपहरण की साजिश विधायक के रिश्ते में लगने वाले दादा अरविंद पटेल ने रची थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…