Advertisment

आचार संहिता खत्म: फिर से शुरू होगी CM- महापौर हेल्पलाइन और जनसुनवाई, अब नहीं लेनी पड़ेगी बैंड-बाजों के लिए परमिशन

MP Achar Sanhita: आचार संहिता खत्म: फिर से शुरू होगी CM- महापौर हेल्पलाइन और जनसुनवाई, अब नहीं लेनी पड़ेगी बैंड-बाजों के लिए परमिशन

author-image
Preetam Manjhi
आचार संहिता खत्म: फिर से शुरू होगी CM- महापौर हेल्पलाइन और जनसुनवाई, अब नहीं लेनी पड़ेगी बैंड-बाजों के लिए परमिशन

हाइलाइट्स

  • बनेंगे नए राशन कार्ड, शुरु होगी नई पेंशन स्कीम
  • फिर से शुरू होगी CM- महापौर हेल्पलाइन और जनसुनवाई
  • अब नहीं लेनी पड़ेगी बैंड-बाजों के लिए परमिशन
Advertisment

MP Achar Sanhita: लोकसभा चुनावों के चलते 16 मार्च से लगाई गई आदर्श आचार संहिता (Code Of Conduct) आज यानी कि 5 जून को खत्म हो जाएगी। कल यानी कि 6 जून से सभी सरकारी प्रतिबंध हट जाएंगे।

अब न तो बैंड-बाजा के लिए SDM से परमिशन लेनी पड़ेगी और न ही शहर में धारा 144 लागू (section 144) रहेगी। पिछले 82 दिनों से बंद हुई जनसुनवाई एक बार फिर शुरू हो जाएगी।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1798302623428497745

बनेंगे नए राशन कार्ड, शुरु होगी नई पेंशन स्कीम

आज से आदर्श आचार संहिता (Code Of Conduct) हटने के बाद नए राशन कार्ड (Ration card) बनने शुरू हो जाएंगे। इसके साथ ही नई पेंशन स्कीम भी शुरू हो जाएगी। रेडक्रॉस से मिलने वाली सहायता राशि भी मिलने लगेगी।

Advertisment

साथ ही CM हेल्पलाइन (CM Helpline) और महापौर हेल्पलाइन (Mayor Helpline) भी शुरू कर दी जाएगी।

10 हजार शस्त्र लाइसेंस हो गए थे सस्पेंड

बता दें कि लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता (Code Of Conduct) लागू हो गई थी। जिसके चलते राजधानी के करीब 10 हजार से ज्यादा शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड कर दिए गए थे। जिसकी वजह से शस्त्रों को अपने नजदीकी थानों में जमा करवा दिया गया था।

सरकारी कर्मचारियों के अवकाश से हटेगी रोक

आचार संहिता (Code Of Conduct) लागू होते ही सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के अवकाश पर रोक लगा दी गई थी। इस बीच अवकाश के लिए कलेक्टर से अनुमति ली जा रही थी। अब आज से अवकाश पर लगी रोक भी  (MP Achar Sanhita) हट जाएगी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: जबलपुर में हादसा: खदान धंसने से दबे 7 मजदूर, 3 की मौत, 3 घायल, 1 की तलाश जारी

Advertisment
चैनल से जुड़ें