Advertisment

MP Accident News: जबलपुर में मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर हाइवा पलटा, 7 लोगों की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

MP Accident News: जबलपुर में मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर हाइवा पलटा। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए।

author-image
Rahul Garhwal
MP Accident News 6 people died when highway overturned an auto loaded with laborers in Jabalpur

MP Accident News: जबलपुर में मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर हाइवा पलट गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 3 साल का बच्चा भी शामिल है। 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।

Advertisment

हाइवा का ड्राइवर अरेस्ट

हादसे से गुस्साए लोगों ने सिहोरा-कटनी स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया। मंझगवां थाना प्रभारी और सिहोरा, खितौला पुलिस स्टेशन की फोर्स मौके पर पहुंची। सिहोरा SDOP पारुल शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचीं। हाइवा के ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है।

सोयाबीन काटकर लौट रहे थे मजदूर

ऑटो में 13 मजदूर बैठे थे जो सोयाबीन की कटाई करके लौट रहे थे। 3 लोग प्रतापपुर गांव के रहने वाले थे। बाकी मजदूर नुंजी खमरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी मजदूर घर लौट रहे थे और रास्ते में माइनिंग के काम में लगा हाइवा ऑटो पर पलट गया।

सीएम मोहन ने की सहायता राशि की घोषणा

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1836398772223705503

हादसे (MP Accident News) की सूचना मिलते ही सीएम मोहन यादव (cm mohan yadav) ने ट्वीट करके दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजन को 2-2 लाख रुपए और सड़क दुर्घटना निधि से 15 हजार रुपए देने की घोषणा की। संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद अलग से दी जाएगी। वहीं सिहोरा विधायक संतोष सिंह ने भी मृतकों के परिजन को 5 हजार रुपए की मदद की है। घायलों का निशुल्क इलाज होगा।

Advertisment

सिहोरा विधायक ने क्या कहा ?

सिहोरा के MLA संतोष सिंह ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है। मृतक और घायल मजदूर परिवार से हैं। सरकार सभी की मदद के लिए तत्पर है।

ये खबर भी पढ़ें:ग्वालियर में नया क्रिकेट स्टेडियम तैयार, 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश T20 मैच से होगा आगाज

लोगों ने बताया स्पीड में निकलते हैं भारी वाहन

हादसे से नाराज लोगों ने बताया कि सड़क से भारी वाहन बहुत स्पीड में गुजरते हैं। इस वजह से आए दिन हादसे (MP Accident News) होते हैं। लोगों की मांग है कि गांव के आसपास स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं। शराब पीकर हाइवा चलाने वाले ड्राइवरों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर चक्काजाम खुलवाया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: 848 EWS कैंडिडेट क्या बन पाएंगे शिक्षक: HC में होगी फाइनल सुनवाई, चयनित और वेटिंग शिक्षकों पर भी पड़ेगा फैसले का असर

mp accident news 6 people died in auto overturning in Jabalpur Jabalpur auto highway accident 6 people died in road accident in Jabalpur मध्यप्रदेश में हादसा जबलपुर ऑटो-हाइवा एक्सीडेंट जबलपुर में ऑटो के ऊपर हाइवा पलटा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें