Advertisment

MP Accident: इंदौर में कांग्रेस पार्षद समेत 3 की मौत, ग्वालियर में ट्रक ने 100 मीटर तक कार को घसीटा

MP Accident: इंदौर में कांग्रेस पार्षद समेत 3 की मौत, ग्वालियर में ट्रक ने 100 मीटर तक कार को घसीटा mp-accident-3-including-congress-councilor-died-in-indore-truck-dragged-car-for-100-meters-in-gwalior-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Accident: इंदौर में कांग्रेस पार्षद समेत 3 की मौत, ग्वालियर में ट्रक ने 100 मीटर तक कार को घसीटा

इंदौर। MP Accident:  एमपी में दो बड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा इंदौर के धार का है। जहां इंदौर—अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर भीषण हादसे में सरदारपुर के कांग्रेसी पार्षद समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। तो वहीं दूसरा हादसा ग्वालियर हाईवे का है। जहां टोल पर खड़ी कार को पीछे आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी है। जिसमें कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। है।

Advertisment

इसी रास्ते पर दूसरा हादसा — MP Accident:  indore dhar news 
धार जिले के सरदारपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सरदारपुर के कांग्रेसी पार्षद सहित 3 युवकों की मौत हो गई। जिसके बाद क्षेत्र में मातम छाया है। पूरा घटनाक्रम रात 3:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है जब धार की ओर से आ रही स्विफ्ट कार जिसमे तीनो युवक सवार थे। इस हादसे में सरदारपुर के दो तथा राजगढ़ के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में सरदारपुर के वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेसी पार्षद प्रथम पिता गोपाल गर्ग उम्र 27 वर्ष ,अक्षय पिता अतुल त्रिवेदी उम्र 27 वर्ष तथा राजगढ़ के दलपुरा निवासी संदीप पिता शंकर राठौड़ उम्र 28 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

MP DA Hike: MP के साढ़े सात लाख से अधिक कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4 प्रतिशत तक बढ़ सकता है DA

जैसे ही घटना की सूचना पुलिस एवं MP Accident:  स्थानीय लोगों को रात में लगी। सरदारपुर एसडीओपी राम सिंह मेडा, टीआई प्रदीप खन्ना सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और नगरवासियों की मदद से ट्राले में पीछे फंसी कार से शवों को बाहर निकाला गया। शवों को सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकीय जाचं के बाद मृतको के शवों को परिजनों को सौंपे जाने की बात कही गई है। वहीं घटना के बाद ट्राला चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस में दोनों ही वाहनों को जप्त कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार घटना इतनी भीषण थी कि ट्राले से टकराई कार के परखच्चे उड़ गए। आपको बता दें इसी रास्ते पर बीते सप्ताह किसानों की मौत हुई थी।

Advertisment

ग्वालियर घटना का सीसीटीवी आया सामने —MP Accident: 
आपको बता दें तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी है। जिसमें ट्रक कार को 100 मीटर तक घसीटता ले गया। हादसे में कार सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। तो वहीं एक युवक घायल है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना का CCTV सामने आया है। जानकारी के अनुसार घटना थाना क्षेत्र के टोल नाके की बताई जा रही है।

Indore News dhar news MP accident gwalior accident news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें