Advertisment

MP ABVHV Hindu University: परीक्षा फॉर्म भरा नहीं और छात्रा को कर दिया पास, गोपनीय जांच में पकड़ी गई लापरवाही

MP Atal Bihari Vajpayee Hindi University Student Examinations And Pass Criteria Update: मध्यप्रदेश की अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा का बिना एक्जाम के पास का रिजल्ट सामने आने के बाद से परीक्षा शाखा पर सवाल उठने लगे है।

author-image
sanjay warude
MP ABVHV Hindu University

MP ABVHV Hindu University

MP Atal Bihari Vajpayee Hindi University Student Examinations And Pass Criteria Update: मध्यप्रदेश की अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी की एक छात्रा का बिना एक्जाम के पास का रिजल्ट सामने आने के बाद से परीक्षा शाखा पर सवाल उठने लगे है। यह लापरवाही गोपनीय शाखा की जांच में पकड़ी गई है। जिस पर विभागीय जांच कराई जाएगी।

Advertisment

दरअसल, शैक्षणिक सत्र 2024-25 में बीएड (B.Ed.) द्वितीय सेमेस्टर की रोल नंबर 2510070035 की छात्रा है, जिसने परीक्षा का फॉर्म ही नहीं भरा था। इस वजह से वह परीक्षा में भी शामिल नहीं हो पाई, लेकिन परीक्षा शाखा से उस रोल नंबर की छात्रा का रिजल्ट पास में जारी कर दिया।

40 छात्र की बैच में भी इस छात्रा का नाम

इस छात्रा का नाम यूनिवर्सिटी के टेबुलेशन रजिस्टर में भी दर्ज नहीं किया गया है। जबकि यूनिवर्सिटी के बी.एड. बैच में लगभग 40 छात्र हैं, इस बैच की सूची में उस छात्रा का नाम दर्ज किया गया है। इसमें भी यूनिवर्सिटी की बड़ी लापरवाही देखी गई है।

और सामने आ सकते है ऐसे फर्जी रिजल्ट

मामला सामने आने के बाद बाहरी विशेषज्ञ से जांच की मांग उठी है। बताया जा रहा है कि और भी अनियमितताएं (irregularities) सामने आ सकती हैं। पिछली और भी बैच की जांच में ऐसे फर्जी रिजल्ट सामने आने की उम्मीद है।

Advertisment

आगे क्या और जांच होगी ?

हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव प्रोफेसर राजीव वर्मा के मुताबिक, गोपनीय शाखा की जांच में लापरवाही सामने आई है। रिपोर्ट मिलने के बाद इस प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। कारणों का पता लगाएंगे और संं​बंधित के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। कुलगुरु डॉ. डी.ए. हिण्डोलिया के मुताबिक, रोल नंबर लापरवाही से टाइप हो गया होगा। यह सिर्फ टाइपिंग एरर है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सितंबर माह के पहले दिन तेज बारिश, पूरा एक सप्ताह ऐसे ही बरसेंगे बादल

Advertisment

MP Rain Alert

MP Rain Alert: मध्यप्रदेश में सितंबर महीने के पहले ही दिन की शुरूआत झमाझम बारिश के साथ हो गई है। मौसम वैज्ञानिको के मुताबिक, पहले पूरे सप्ताह में बादल ऐसे ही बरसने की उम्मीद है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal news MP news MP ABVHV Hindu University MP ABVHV Hindu University Student Pass MP ABVHV Hindu University Without Exam Student Pass Madhya Pradesh Atal Bihari Vajpayee Hindi University Student Examinations And Pass Criteria Update ABVHV
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें