Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: AAP के आ जाने से..दिलचस्प हुए चुनावी समीकरण

MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी के आ जाने से राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो चुके हैं।

author-image
Bansal news
MP Aaj Ka Mudda: AAP के आ जाने से..दिलचस्प हुए चुनावी समीकरण

MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी के आ जाने से राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट की चर्चा के बीच 2 अक्टूबर को आप ने भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी का कहना है इस बार एमपी को लेकर उनका दावा भी कमजोर नहीं है।

Advertisment

दिलचस्प हुए चुनावी समीकरण

हैशटैग एमपी मांगे केजरीवाल के साथ मध्यप्रदेश आप ने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जिसके साथ लिखा इस बार चलेगी झाड़ू लेकिन इस ट्वीट से भी खास आप की लिस्ट है। जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर किन्नर तक को मौका दिया गया है। जयंत मलैया की दबदबे वाली दमोह सीट से टीवी कलाकार चाहत मणि पांडे को टिकट मिला है।

चुनाव में उतरे टीवी एक्टर, किन्रर

भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद, नरेला सीट से रईसा बेगम मलिक नजर आएंगे। इंदौर 1 यानी संजय यादव और कैलाश विजयवर्गीय की बिग फाइट वाली सीट पर अनुराग यादव उम्मीदवार होंगे। बड़ा मलहरा विधानसभा से चंदा किन्नर को मौका मिला है।

बड़ा मल्हरा को भी दिल्ली और पंजाब जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी- चंदा किन्नर

Advertisment

बड़ा मल्हरा से आप प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव प्रचार में जब जाती हूँ, तो लोग अपनी समस्या बताते है। मेरा सबसे एक ही निवेदन है, 2 3 महीने रुक जाओ, बड़ा मल्हरा को भी दिल्ली और पंजाब जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी।

क्या एमपी में चलेगा दिल्ली मॉडल?

जाहिर है कि आप ने फ्रेश चेहरों को मौका दिया है। वहीं कम अंतर और बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को भी जगह देने से परहेज नहीं किया। ये पहला मौका है जब आम आदमी पार्टी इतने बड़े लेवल पर एमपी चुनाव में उतरने जा रही है। दिल्ली मॉडल के भरोसे पार्टी ने पंजाब में सरकार और गुजरात-गोवा में खाता खोला।

चुनाव में वोट कटवा होंगे AAP प्रत्याशी?

एमपी में भी सिंगरौली महापौर चुनाव और प्रदेश के 40 से ज्यादा वार्डों में चुनाव जीतकर अपना जमीन तैयार की है। केजरीवाल मध्यप्रदेश में कई सभाएं कर चुनावी रेवड़ियों का एलान भी कर चुके हैं। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी को एक-दूसरे की बी टीम बताने से नहीं चूकती।

Advertisment

आप पर B टीम का तमगा क्यों?

नेशनल लेवल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, महागठबंधन इंडिया का हिस्सा है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी को कांग्रेस बीजेपी की बी टीम कहने से और आप कांग्रेस पर हमले बोलने से नहीं कतराती। इधर बीजेपी भी आम आदमी पार्टी को निशाने पर ले रही है। लेकिन इसी के बहाने आम आदमी पार्टी एमपी में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है।

बंसल न्यूज के सवाल

सवाल 1 - बीजेपी-कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी चुनौती बनकर उभरेगी?

सवाल 2 - क्या AAP के प्रत्याशी एमपी चुनाव में वोट कटवा साबित होंगे?

सवाल 3 - केजरीवाल की रेवड़िया, चुनावी गारंटियों को कड़ी टक्कर देंगी ?

यहां देखें पूरा वीडियों:

ये भी पढ़ें:

MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी

CG Transfer News: चुनाव से पहले सरकार ने किए 21 डीएसपी के तबादले, यहां देखे पूरी लिस्ट

Advertisment

Sanjay Singh Arrested: शराब घोटाले में आप सांसद संजय सिंह पर बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद ईडी ने किया गिरफ्तार

Subsidy On LPG Cylinder: मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को इतने रुपये मिलेगा गैस सिलेंडर

Mahakal Lok Ujjain: पितृ पक्ष में कल होगा महाकाल लोक फेज-2 का लोकार्पण, जानिए क्या बोल रहे विशेषज्ञ

Tiger 3 Trailer Release Date Out: इस दिन रिलीज होगा टाइगर 3 का ट्रेलर, तैयार हो जाइए कैसा होगा नया अंदाज

Aaj Ka Mudda,  MP Election 2023, Madhya Pradesh, MP News, mp bjp, Mp Congress, Aam Admi Party, MP Aam Aadmi party, आज का मुद्दा, एमपी चुनाव 2023, मध्य प्रदेश, एमपी समाचार, आम आदमी पार्टी, मध्य प्रदेश आम आदमी पार्टी, एमपी बीजेपी, एमपी कांग्रेस
madhya pradesh MP news mp bjp mp congress Aam Admi Party MP election 2023 AAJ KA MUDDA MP Aam Aadmi party
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें