MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश चुनाव में आम आदमी पार्टी के आ जाने से राजनीतिक समीकरण और दिलचस्प हो चुके हैं। बीजेपी और कांग्रेस की लिस्ट की चर्चा के बीच 2 अक्टूबर को आप ने भी अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी। पार्टी का कहना है इस बार एमपी को लेकर उनका दावा भी कमजोर नहीं है।
दिलचस्प हुए चुनावी समीकरण
हैशटैग एमपी मांगे केजरीवाल के साथ मध्यप्रदेश आप ने 29 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। जिसके साथ लिखा इस बार चलेगी झाड़ू लेकिन इस ट्वीट से भी खास आप की लिस्ट है। जिसमें टीवी एक्ट्रेस से लेकर किन्नर तक को मौका दिया गया है। जयंत मलैया की दबदबे वाली दमोह सीट से टीवी कलाकार चाहत मणि पांडे को टिकट मिला है।
चुनाव में उतरे टीवी एक्टर, किन्रर
भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद, नरेला सीट से रईसा बेगम मलिक नजर आएंगे। इंदौर 1 यानी संजय यादव और कैलाश विजयवर्गीय की बिग फाइट वाली सीट पर अनुराग यादव उम्मीदवार होंगे। बड़ा मलहरा विधानसभा से चंदा किन्नर को मौका मिला है।
बड़ा मल्हरा को भी दिल्ली और पंजाब जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेगी- चंदा किन्नर
बड़ा मल्हरा से आप प्रत्याशी ने कहा कि चुनाव प्रचार में जब जाती हूँ, तो लोग अपनी समस्या बताते है। मेरा सबसे एक ही निवेदन है, 2 3 महीने रुक जाओ, बड़ा मल्हरा को भी दिल्ली और पंजाब जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलने लगेगी।
क्या एमपी में चलेगा दिल्ली मॉडल?
जाहिर है कि आप ने फ्रेश चेहरों को मौका दिया है। वहीं कम अंतर और बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को भी जगह देने से परहेज नहीं किया। ये पहला मौका है जब आम आदमी पार्टी इतने बड़े लेवल पर एमपी चुनाव में उतरने जा रही है। दिल्ली मॉडल के भरोसे पार्टी ने पंजाब में सरकार और गुजरात-गोवा में खाता खोला।
चुनाव में वोट कटवा होंगे AAP प्रत्याशी?
एमपी में भी सिंगरौली महापौर चुनाव और प्रदेश के 40 से ज्यादा वार्डों में चुनाव जीतकर अपना जमीन तैयार की है। केजरीवाल मध्यप्रदेश में कई सभाएं कर चुनावी रेवड़ियों का एलान भी कर चुके हैं। हालांकि बीजेपी और कांग्रेस आम आदमी पार्टी को एक-दूसरे की बी टीम बताने से नहीं चूकती।
आप पर B टीम का तमगा क्यों?
नेशनल लेवल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी, महागठबंधन इंडिया का हिस्सा है। इसके बावजूद आम आदमी पार्टी को कांग्रेस बीजेपी की बी टीम कहने से और आप कांग्रेस पर हमले बोलने से नहीं कतराती। इधर बीजेपी भी आम आदमी पार्टी को निशाने पर ले रही है। लेकिन इसी के बहाने आम आदमी पार्टी एमपी में अपनी जड़ें मजबूत कर रही है।
बंसल न्यूज के सवाल
सवाल 1 – बीजेपी-कांग्रेस के लिए आम आदमी पार्टी चुनौती बनकर उभरेगी?
सवाल 2 – क्या AAP के प्रत्याशी एमपी चुनाव में वोट कटवा साबित होंगे?
सवाल 3 – केजरीवाल की रेवड़िया, चुनावी गारंटियों को कड़ी टक्कर देंगी ?
यहां देखें पूरा वीडियों:
ये भी पढ़ें:
MP News: सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा, बम्होरी और सुल्तानगंज दो नई तहसील बनाई जाएंगी
CG Transfer News: चुनाव से पहले सरकार ने किए 21 डीएसपी के तबादले, यहां देखे पूरी लिस्ट
Subsidy On LPG Cylinder: मोदी कैबिनेट का बड़ा ऐलान, अब इन लोगों को इतने रुपये मिलेगा गैस सिलेंडर
Mahakal Lok Ujjain: पितृ पक्ष में कल होगा महाकाल लोक फेज-2 का लोकार्पण, जानिए क्या बोल रहे विशेषज्ञ