MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में दिग्गजों का दिग्गज कौन? ये सवाल प्रदेश की जनता से लेकर राजनीति के जानकार पूछ रहे हैं और इसकी गूंज भोपाल से दिल्ली के सियासी गलियारों तक सुनाई दे रही है।
3 दिसंबर को आए नतीजों के बाद 4 दिन गुजर चुके हैं। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत जिम्मेदार नेताओं की ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं।
वीडियो में देखें पूरी खबर…
गहराता जा रहा सीएम पद का सस्पेंस
प्रदेश के दिग्गजों के भी दिल्ली दौरे हो रहे हैं और हर बैठक के बाद सीएम का सस्पेंस गहराता जा रहा है। हालांकि बीजेपी इस बात से इत्तेफाक रखती है, जो दिग्गज नेताओं में सामंजस्य, 24 में रणनीतिक बढ़त और 23 के वोट बैंक को बरकरार रखने वाला चेहरा होगा, उसी के नाम पर मुहर लगेगी।
बीजेपी के महासचिव और इंदौर-1 से विधायक कैलाश विजयवर्गी ने कहा कि सीएम के नाम का सस्पेंस रविवार को खत्म हो जाएगी।
सीएम को लेकर चल रहे सस्पेंस पर बीजेपी में धड़कनें बढ़ी हैं। लेकिन कांग्रेस इसे अपने नजरिए से देख रही है और बीजेपी में गहराते सस्पेंस को अंदरूनी कलह करार दे रही है।
कांग्रेस ने बताया अंदरूनी कलह
कांग्रेस संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा, ‘’ ये उनकी पार्टी का मामला है, वे जिसको भी तय करें। लेकिन प्रदेश की जनात को ये जानने का हक है कि चुनाव का रिजल्ट 3 दिसंबर को आ गया था,पर उनको इतना समय क्यों लग रहा है। प्रदेश की जनता यह चाहती है।‘’
मुख्यमंत्री चेहरे के अलावा डिप्टी सीएम के फॉर्मूले की भी चर्चाएं जोरों पर हैं.. केंद्र की राजनीति से मध्यप्रदेश लौटे दिग्गजों को बीजेपी किसी ना किसी समीकरण या मोर्चे पर आजमाएगी। क्योंकि बीजेपी संतुलन के लिए ही जानी जाती है।
ये भी पढ़ें:
MP News: ईयर एंड होने तक बढ़ेगा टूरिज्म, 10 हजार से ज्यादा यात्री रोज़ कर रहे हैं सफर
CG News: छत्तीसगढ़ बीजेपी मंत्रिमंडल में बस्तर से इन नेताओं के नाम पर चर्चा गर्म