MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश बीजेपी के दिग्गजों का दिल्ली में मेल-मुलाकात का दौर चला। दिग्गज सीएम की रेस से इनकार करते रहे। भोपाल से लेकर दिल्ली तक धड़कनें भी बढ़ी रही।
अब सोमवार को विधायक दल की बैठक होनी है। पर्यवेक्षकों से रायशुमारी के बाद क्या सोमवार को सस्पेंस खत्म हो जाएगा।
वीडियो में देखें पूरी खबर…
तस्वीरों में छुपा सीएम चेहरे का राज?
देश की राजधानी दिल्ली से हर दिन आती तस्वीरें कई कहानियां कहती हैं। चमकती आखें, मुस्कुराते चेहरे और बॉडी लैंग्वेज के भी अपने मायने हैं।
जो देश के दिल मध्यप्रदेश की धड़कनें बढ़ा रहे हैं। बीजेपी को प्रचंड बहुमत देकर जनता को मुखिया का इंतजार है। ये इंतजार इसलिए भी, क्योंकि एक से बढ़कर एक दिग्गज सीएम की रेस में शामिल इस पद के प्रबल दावेदार हैं।
शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज लोकप्रिय और निर्विवाद विनम्र और शालीन है, उन्हें प्रदेश की गहरी समझ और जनता से गहन रिश्ता है। भाषण कला के धनी होने के साथ आदर्श छवि के प्रतिनिधि भी हैं।
प्रह्लाद पटेल
पटेल का कुशल संगठक होने के साथ सख्त प्रशासक की छवि है। संगठन की गहरी समझ और पूर्वोत्तर में पैठ मजबूत बनाएं हुए हैं। मंत्री के रूप में सराहनीय कार्य किया और सत्ता-संगठन का गहरा अनुभव है।
कैलाश विजयवर्गीय
सत्ता-संगठन में लोकप्रिय नेता हैं, केंद्रीय नेतृत्व के करीबी चेहरे माने जाते हैं। MP के चप्पे-चप्पे से वाकिफ होने के साथ सख्त प्रशासक हैं। मालवा-निमाड़ में रिकॉर्ड जीत दर्ज की है।
नरेंद्र सिंह तोमर
सत्ता-संगठन का लंबा अनुभव होने के साथ तोमर मृदुभाषी- शालीन छवि के नेता हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री के पद पर लोकप्रिय रहे और वरिष्ठ-कनिष्ठ को साधने की समझ रखते हैं। इसके साथ उन्हें मजबूत फैसले लेने वाले नेताओं में गिना जाती है।
ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय मंत्री के तौर पर छाप छोड़ ने वाले सिंधिया राजनीति के लोकप्रिय चेहरों में गिने जाते हैं। चंबल-मालवा में मजबूत पैठ के साथ वे क्रिकेट और विरासत का चमकदार चेहरा हैं।
वीडी शर्मा
वीडी शर्मा को संगठन की गहरी समझ के साथ चुनाव में सराहनीय प्रदर्शन किया। वरिष्ठ-कनिष्ठ पीढ़ी से अच्छा तालमेल रखते है। जीत के बाद केंद्र की निगाह में चमके और ABVP के मजबूत नेटवर्क का समर्थन मिल रहा है।
इस फहरिस्त में कुछ और नाम हैं, जो मजबूत दावेदारी रखते हैं। हालांकि बीजेपी की परिपाटी से इतर कोई भी नेता अपनी दावेदारी पेश नहीं करता, एक सुर में सभी दिग्गज कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व और संगठन सीएम फेस तय करेगा।
मध्यप्रदेश में सीएम फेस को लेकर सोमवार तक का इंतजार करना होगा। पर्यवेक्षकों के साथ रायशुमारी और विधायकों की बैठक के बाद कयासों, अटकलों का दौर थम जाएगा और तस्वीरों के मायनों पर मुहर लग जाएगी।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में अब घर बैठे होगी केस की सुनवाई, जानें कैसे जुड़ सकेंगे फरियादी
MP में कौन बनेगा CM: सोमवार को होगा खुलासा, मुख्यमंत्री शिवराज बोले-राम..राम!
Cheque Bounce Reasons: चेक बाउन्स होने पर दर्ज हो सकता है मुकदमा या नहीं, जानिए क्या है नियम
CG New CM: छत्तीसगढ़ में कल खत्म होगा CM के नाम पर सस्पेंस! जानें पर्यवेक्षक कैसे करेंगे चयन
Bhopal News: विधायक ने चुनाव खर्च के लिए मिली राशि में से 7 लाख रुपए लौटाए