MP Aaj Ka Mudda: कहां पड़े हो चक्कर में, कोई नहीं है टक्कर में। कुछ इसी तरह के दावे इन दिनों राजनीति में सुनाई दे रहे हैं। चुनाव प्रचार का काउंटडाउन खत्म होने से पहले राजनीति के सूरमा बयानों का बवंडर लेकर आए हैं।
एमपी में ‘आंधी-तूफान’
बीजेपी आंधी लेकर आई है और कांग्रेस तूफान, दोनों दलों का जनता से एक जैसा दावा है। दिग्गज ताल ठोक कह रहे हैं कि हम ही आ रहे हैं। राहुल गांधी ने चुनावी सभा में हर बार की तरह बीजेपी पर भ्रष्टाचार, और सरकार चोरी करने के आरोप लगाए। साथ ही 150 सीटें जीतने का दावा भी दोहराया।
मोदी बोले चुनाव में बनेगा रिकॉर्ड
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठे नेता आंकलन नहीं कर पाएंगे। एमपी में चुनाव का नया रिकॉर्ड बनने वाला है। मोदी के सुर में सुर शाह ने भी मिलाया। चुनावी नारों के शोर में जीत के दावे भी गूंज रहे हैं। पार्टियां बताना चाहती हैं कि माहौल उन्हीं के पक्ष में हैं।
दावों का मकसद है विपक्षी दल में ये मैसेज पहुंचाना कि जीत उनकी है।
चुनावी शोर के बीच दावों का दौर
चुनाव आने तक जनता के मन में घर कर चुके दावे, वोट में कन्वर्ट हो सकें, इसकी कोशिश जारी है। अब जनता किसके सुर में सुर मिलाती है और चुनावी नतीजे किसकी आंधी किसका तूफान लेकर आते हैं। ये 3 दिसंबर को नतीजे बताएंगे।
बंसल न्यूज के सवाल
सवाल 1 – क्या एमपी के चुनावी नतीजे वाकई आंधी-तूफान लेकर आएंगे?
सवाल 2 – क्या बीजेपी-कांग्रेस की मेंटल गेम के जरिए जीत की रणनीति है?
सवाल 3 – क्या दावे दोहराकर जनता को पहले ही यकीन दिलाना चाहती है पार्टियां?
यहां देखें पूरा वीडियों:
————————————
आपकी आवाज “बंसल न्यूज” (Bansal News) अब व्हाट्सएप्प चैनल पर भी…
⭐ ✨ ⭐ ✨
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ब्रेकिंग न्यूज और छोटी-बड़ी सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए…
इस लिंक पर क्लिक कर बंसल न्यूज को Follow करें
https://whatsapp.com/channel/0029VaDuF9H5Ui2WPQVIdd0r
————————————
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: चुनावी सभा में श्रोताओं का टोटा, नेताजी ने नौनिहालों के बीच दिया भाषण
MP Election 2023: BJP का ‘मतदाता पर्ची वितरण महाअभियान’, CM समेत ये दिग्गज वितरण कर रहे पर्चियां