Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: एमपी से सनातन संदेश, एकात्म धाम से बीजेपी का 'मौन' प्रहार

MP Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया।

author-image
Bansal news
MP Aaj Ka Mudda: एमपी से सनातन संदेश, एकात्म धाम से बीजेपी का 'मौन' प्रहार

MP Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। 5 हजार साधु संतों की मौजूदगी में इस आयोजन के जरिए ना सिर्फ सनातन का संदेश दिया गया। बल्कि बीजेपी इसके जरिए मौन प्रहार करती नजर आई। हालांकि कांग्रेस इस आयोजन को अपने चश्मे से देख रही है।

Advertisment

सनातन विरोधियों को संतों का संदेश

आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति के लोकार्पण के इस खास मौके पर संतों ने जो कहा वो दक्षिण से उठी सनातन विरोधी ताकतों को सीधा संदेश था। बीजेपी ने स्टैच्यू ऑफ वननेस के जरिए ना सिर्फ सनातन को लेकर मजबूत नैरेटिव सेट किया। बल्कि विपक्ष को भी करारा जवाब दिया।  हालांकि इस मौके पर सीएम शिवराज ने विपक्ष को जवाब देने के बजाय अभिभूत नजर आए।

2026 तक अद्वैत लोक लेगा आकार

108 फीट ऊंची, 100 टन वजनी और 75 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित भगवान शंकराचार्य की मूर्ति में सनातन के प्रचार के लिए निकले 12 साल के आचार्य शंकर की झलक है। ओंकार पर्वत पर स्थापित मूर्ति के साथ ही अद्वैत लोक भी आकार ले रहा है।

साल 2026 में बनकर तैयार होने वाले अद्वैत लोक की आधारशिला मुखिया शिवराज ने रखी। इधर विपक्ष ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। कांग्रेस इसे बीजेपी का इवेंट बता रही है। ओंकार पर्वत को लेकर चिंता भी जाहिर कर रही है।

Advertisment

एकात्म धाम से बीजेपी का 'मौन' प्रहार

मध्यप्रदेश में बीजेपी सांस्कृतिक पुनरोत्त्थान के जरिए सनातन का झंडा बुलंद कर रही है। जिसकी शुरुआत महाकाल लोक से हुई थी और चुनाव से ठीक पहले आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण ना सिर्फ जनता को बल्कि विपक्ष को भी संदेश दे रहा है।

बंसल न्यूज के सवाल

सवाल 1 - स्टैच्यू ऑफ वननेस के जरिए बीजेपी ने विपक्ष को जवाब दिया है?

सवाल 2 - क्या 5 हजार साधु-संतों की मौजूदगी भी एक मैसेज था?

सवाल 3 - सनातन और धर्म के मुद्दे पर कांग्रेस किस रणनीति से आगे बढ़ेगी ?

यहाँ देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढ़ें: 

Hindi Current Affairs MCQs: 20 सितंबर 2023 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQs), सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या

OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत

Actor Akhil Mishra Passes Away: नहीं रहे 3 इडियट्स के लाइब्रेरियन दुबे, दर्शकों के दिलों पर छोड़ गए छाप

Advertisment

Odisha News: ओडिशा की पहली महिला स्पीकर बनने जा रही हैं मंत्री प्रमिला मलिक, जानें कौन हैं प्रमिला मलिक

madhya pradesh MP news kamalnath mp bjp mp congress Shivraj Singh Chouhan MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
चैनल से जुड़ें