MP Aaj Ka Mudda: मध्य प्रदेश की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया। 5 हजार साधु संतों की मौजूदगी में इस आयोजन के जरिए ना सिर्फ सनातन का संदेश दिया गया। बल्कि बीजेपी इसके जरिए मौन प्रहार करती नजर आई। हालांकि कांग्रेस इस आयोजन को अपने चश्मे से देख रही है।
सनातन विरोधियों को संतों का संदेश
आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति के लोकार्पण के इस खास मौके पर संतों ने जो कहा वो दक्षिण से उठी सनातन विरोधी ताकतों को सीधा संदेश था। बीजेपी ने स्टैच्यू ऑफ वननेस के जरिए ना सिर्फ सनातन को लेकर मजबूत नैरेटिव सेट किया। बल्कि विपक्ष को भी करारा जवाब दिया। हालांकि इस मौके पर सीएम शिवराज ने विपक्ष को जवाब देने के बजाय अभिभूत नजर आए।
2026 तक अद्वैत लोक लेगा आकार
108 फीट ऊंची, 100 टन वजनी और 75 फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर स्थापित भगवान शंकराचार्य की मूर्ति में सनातन के प्रचार के लिए निकले 12 साल के आचार्य शंकर की झलक है। ओंकार पर्वत पर स्थापित मूर्ति के साथ ही अद्वैत लोक भी आकार ले रहा है।
साल 2026 में बनकर तैयार होने वाले अद्वैत लोक की आधारशिला मुखिया शिवराज ने रखी। इधर विपक्ष ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई। कांग्रेस इसे बीजेपी का इवेंट बता रही है। ओंकार पर्वत को लेकर चिंता भी जाहिर कर रही है।
एकात्म धाम से बीजेपी का ‘मौन’ प्रहार
मध्यप्रदेश में बीजेपी सांस्कृतिक पुनरोत्त्थान के जरिए सनातन का झंडा बुलंद कर रही है। जिसकी शुरुआत महाकाल लोक से हुई थी और चुनाव से ठीक पहले आदि शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण ना सिर्फ जनता को बल्कि विपक्ष को भी संदेश दे रहा है।
बंसल न्यूज के सवाल
सवाल 1 – स्टैच्यू ऑफ वननेस के जरिए बीजेपी ने विपक्ष को जवाब दिया है?
सवाल 2 – क्या 5 हजार साधु-संतों की मौजूदगी भी एक मैसेज था?
सवाल 3 – सनातन और धर्म के मुद्दे पर कांग्रेस किस रणनीति से आगे बढ़ेगी ?
यहाँ देखें पूरा वीडियों:
ये भी पढ़ें:
MP News: कुनो नेशनल पार्क: दो क्वारंटाइन चीतें बाड़े में रिलीज, अब बढ़कर इतनी हुई संख्या
OnePlus Pad Go Launched: वनप्लस का आगामी टैबलेट भारतीय बाजार में इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत