Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: गारंटी पर जोर, बाकी है अंतिम 3 दिन की बाजी

MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में दीपावली के साथ चुनाव का त्योहार आया है। प्रदेश और देश के दिग्गजों ने दीपोत्सव के दिन भी भरपूर प्रचार किया।

author-image
Bansal news
MP Aaj Ka Mudda: गारंटी पर जोर, बाकी है अंतिम 3 दिन की बाजी

MP Aaj Ka Mudda: मध्यप्रदेश में दीपावली के साथ चुनाव का त्योहार आया है। प्रदेश और देश के दिग्गजों ने दीपोत्सव के दिन भी भरपूर प्रचार किया। जनता के बीच रहकर त्योहार मनाया। जाहिर है कि बयानों की आतिशबाजी भी भरपूर होनी थी।

Advertisment

दावों और वादों में जुटे नेताजी

मध्यप्रदेश की जनता को सस्ते सिलेंडर, बिजली और नारी सम्मान योजना जैसी गारंटी दे चुकी कांग्रेस, अब जीत की भी गारंटी दे रही है। नीमच की सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बयानों के तीर छोड़े और क्लीन स्वीप का दावा भी किया।

चुनाव में बयानों की आतिशबाजी

कांग्रेस से बयान का रॉकेट चला तो बीजेपी से भी बयानों का बम फूटा। दिग्विजय सिंह के गढ़ चाचौड़ा में अमित शाह ने राहुल पर पलटवार किया। शाह ने कहा कि जिनकी खुद की गारंटी नहीं है। वो भला जनता को क्या गारंटी देंगे।

बाकी है अंतिम 3 दिन की बाजी

मध्यप्रदेश की आखिरी तीन दिन की लड़ाई में राजनीति के सूरमा पूरी ताकत झोंक रहे हैं। धुआंधार प्रचार, सभाएं और रोड के साथ चुनावी वादों की घुट्टी पिलाई जा रही है।

Advertisment

साथ ही जीत के भारी भरकम दावे और विपक्षी पार्टी की करारी हार की भी घोषणाएं हो रही हैं। कुल मिलाकर चुनाव प्रचार की 3 दिन की बाजी में जमकर आतिशबाजी जारी है।

बंसल न्यूज के सवाल

सवाल 1 - क्या अंतिम 3 दिन में बाजी पलटने के लिए गारंटी पर जोर है ?

सवाल 2 - क्या जीत के दावे मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति का हिस्सा हैं ?

सवाल 3 - क्या बयानों की आतिशबाजी सिर्फ जनता को लुभाने के लिए है ?

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढ़ें:  

Diwali Puja Hatane ke Niyam: दिवाली के बाद कब उठानी चाहिए पूजा, इस दिन उठाने से मां लक्ष्मी रहती हैं हमेशा साथ

MP Election 2023: विदिशा में गरजे अमित शाह, कहा- कांग्रेस की खुद की गारंटी नहीं, वो क्या गारंटी देंगे

Advertisment

MP Election 2023: इंदौर में 14 नवंबर को PM मोदी का रोड शो, इस इलाके में धारा 144 होगी लागू

CUP Recruitment 2023: पंजाब सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कई पद पर निकली वैकेंसी, इस लिंक से करें आवेदन

Redmi K70 Smartphone: Redmi K70, K70 Pro स्मार्टफोन का डिजाइन लीक, ट्रिपल कैमरा के साथ OLED डिस्प्ले

Advertisment
madhya pradesh MP news mp bjp MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें