Advertisment

MP Aaj Ka Mudda: 'चेहरों' में बंटा 'चुनाव'? बीजेपी का दिग्गजों पर दांव!

MP Aaj Ka Mudda: दिग्गजों को मैदान में उतारकर बीजेपी ने बड़ी चतुराई से चेहरों की लड़ाई और एंटी इनकंबेंसी को सतह पर ला दिया है।

author-image
Bansal news
MP Aaj Ka Mudda: 'चेहरों' में बंटा 'चुनाव'? बीजेपी का दिग्गजों पर दांव!

MP Aaj Ka Mudda: दिग्गजों को मैदान में उतारकर बीजेपी ने बड़ी चतुराई से चेहरों की लड़ाई और एंटी इनकंबेंसी को सतह पर ला दिया है। बीजेपी ये दांव चलकर कांग्रेस को तो उलझाने की कोशिश की ही है। साथ ही पार्टी के अंदर की उन आवाजों को भी खामोश कर दिया है जो विद इन द पार्टी परेशानी बन सकती थीं।

Advertisment

वो कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि युद्ध और प्रेम में सब जायज है। अब इसमें चुनाव को भी जोड़ा जा सकता है। अगर चुनाव को युद्ध मान लिया जाए तो बीजेपी से बेहतर प्रबंधन फिलहाल कोई और करता नहीं दिखता।

बीजेपी का दिग्गजों पर दांव!

बीजेपी की दूसरी सूची में जिस तरह से दिग्गजों को जगह मिली वो सियासी पंडितों को चौंकाने वाला तो रहा। इससे बीजेपी ने दिग्गजों को मैदान में उतारकर चेहरों की लड़ाई की तरफ बढ़ रहे चुनावी गुब्बारे की हवा निकाल दी। बड़ी चतुराई से बीजेपी ने इलेक्शन को मल्टीफेस की तरफ मोड़ दिया।

खत्म होगा एंटी इनकंबेंसी फैक्टर?

इसके साथ ही इस कदम से उसने एंटी इनकंबैंसी फैक्टर को भी खत्म करने की कोशिश की है। चुनावी चातुर्य दिखाते हुए बीजेपी ने दिग्गजों को तो महाभारत में चिड़िया की आंख दिखाकर युद्ध में उतारा ही है। अपने इस सियासी दांव से उसने कांग्रेस को भी उलझाने की कोशिश की है।

Advertisment

अब कांग्रेस उन चेहरों को टारगेट करने की तरफ मुड़ती दिख रही है जो बीजेपी की तरफ से मैदान में उतर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस बीजेपी के इस कदम को उसकी छटपटाहट और बेचैनी करार दे रही है।

चेहरों की लड़ाई का बदला एंगल

दिग्गजों पर दांव लगाकर बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए नेताओं को भी कांग्रेस के सीधे हमले से बचाने का काम किया है। इसके साथ ही पार्टी के अंदर उठ रही विरोध की आवाज़ों को खामोश करने की कारगर रणनीति भी अपनाई है। एक तीर से कई निशाने साधने के लिए जानी जाने वाली बीजेपी ने दूसरी लिस्ट से भी वही किया है।

बीजेपी की ये चुनाव नीति सफलता की गारंटी भले ना मानी जा रही हो लेकिन इस चुनावी चाल ने बीजेपी को कांग्रेस से मिल रही टक्कर में थोड़ा एडवांटेज तो जरूर दिया है।

Advertisment

बंसल न्यूज के सवाल

सवाल 1 - क्या दिग्गजों पर बीजेपी के दांव से चेहरों की लड़ाई टल जाएगी ?

सवाल 2 - क्या बीजेपी के इस चुनावी चातुर्य में उलझ रही है कांग्रेस ?

सवाल 3 - क्या इस कदम से पार्टी के अंदर उठ रहे विरोध के सुर शांत हो जाएंगे ?

यहां देखें पूरा वीडियों: 

ये भी पढे़ं:

madhya pradesh MP news mp bjp mp congress MP election 2023 AAJ KA MUDDA
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें