MP Aaj ka Mudda: मध्यप्रदेश की महाभारत में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की निगाह अर्जुन की तरह सिर्फ मछली की आंख पर है। ये आंख है जीत, इसके लिए कांग्रेस-बीजेपी हर संभव कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में बुधवार को कांग्रेस का करेक्शन देखने को मिला। कांग्रेस ने 4 सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए।
इन सीटों पर बदले प्रत्याशी
सुमावली में कुलदीप सिकरवार की जगह अजब सिंह कुशवाह
पिपरिया में गुरु चरन खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी
बड़नगर में राजेंद्र सिंह सोलंकी की जगह मुरली मोरवाल
जावरा में हिम्मत श्रीमाल की जगह वीरेंद्र सिंह सोलंकी
चुनावी ‘महाभारत’ में बगावत
इससे पहले दूसरी लिस्ट में भी कांग्रेस ने 3 प्रत्याशी बदले थे। जीत की आस में कांग्रेस करेक्शन भी कर रही है। बीजेपी ने भी जीत की आस में इस बार सांसदों और दिग्गजों को मैदान में उतारा है। प्रत्याशी बदलने को लेकर कांग्रेस के अपने तर्क हैं। सीएम शिवराज ने कांग्रेस को टिकट बदल कांग्रेस नाम दिया है।
कांग्रेस की करेक्शन वाली कवायद
अभी तक 7 सीटों पर प्रत्याशी बदल चुकी कांग्रेस अभी कुछ और सीटों पर करेक्शन कर सकती है। मतलब साफ है कि 2023 की सियासी लड़ाई में विजय ही एकमात्र लक्ष्य है। बीजेपी भी फतह हासिल करने के लिए संगठन को चुस्त दुरुस्त करके मैदान में है।
कुल मिलाकर जीत ही एक मात्र फॉर्मूला है। जिसके लिए बीजेपी-कांग्रेस फिलहाल कुछ भी करने कोई भी कुर्बानी देने को तैयार नज़र आ रही हैं।
बंसल न्यूज के सवाल
पहला सवाल—क्या कांग्रेस का करेक्शन बनाएगा जीत का कनेक्शन ?
दूसरा सवाल—कहीं प्रत्याशी बदलना बगावत का नतीजा तो नहीं ?
तीसरा सवाल— क्या जीत के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं पार्टियां ?
यहां देखें पूरा वीडियों:
ये भी पढ़ें:
Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर छलनी से क्यों करते हैं पति का दीदार, क्या कहता है शास्त्र
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी, बची हुई 4 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान