MP Aaj Ka Mudda: सुबह होती है शाम होती है, उम्र यूं ही तमाम होती है। इस मशहूर शेर में रात का ज़िक्र नहीं है। लेकिन चुानवी मौसम में बीजेपी रात को भी इस्तेमाल करने की रणनीति पर आगे बढ़ रही है।
शाह का सुपर प्लान
आगामी 30 अक्टूबर से बीजेपी का नाइट एक्शन प्लान शुरू होने जा रहा है। बीजेपी के इस नाइट एक्शन प्लान की अगवाई केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के चाणक्य अमित शाह करेंगे।
फिर बदलेगा माहौल !
कुल मिलाकर शाह नाइट एक्शन के जरिए कॉरपेट बॉम्बिंग स्टाइल में बड़े नेताओं को उतारने जा रहे हैं। बीजेपी नई रणनीति को लेकर उत्साह से लबरेज है। वहीं कांग्रेस बीजेपी की इस रातनीति पर सवाल खड़े कर रही है।
रात में लेंगे संभाग और जिलों में बैठक
दिनभर मैदान में मेहनत करने के बाद नेता शाह के साथ मंथन करेंगे। इस मंथन से जो अमृत निकलेगा वो बीजेपी उम्मीदवारों के हिस्से आएगा और विरोध रूपी विष शाह सहित बड़े नेता पिएंगे। कुल मिलाकर बीजेपी चुनावी महाभारत में जीत के लिए हर अस्त्र-शस्त्र का इस्तेमाल कर रही है।
BJP का विनिंग प्लान
जीत के रणनीतिकार कहे जाने वाले शाह बीजेपी के लिए एक बार फिर से विनिंग प्लान लेकर आ रहे हैं। जिसके सहारे बीजेपी हर बाधा और अवरोध को पार करके सत्ता का द्वार खोलना चाहती है।
एमपी चुनाव में शाह का ‘शाही प्लान‘
— 30 अक्टूबर के शुरू होगा नाइट एक्शन
— सभी संभागों में रात को बैठकें लेंगे शाह
— राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज रहेंगे मौजूद
— वीडी शर्मा भी रात की बैठक में होंगे शामिल
— दिन में करेंगे रोड शो और चुनावी सभा
— रात में लेंगे संभाग और जिलों में बैठक
— बैठक में बनेगी क्षेत्र विशेष की चुनावी रणनीति
— नाराज नेताओं को मनाने पर भी बनेगी रणनीति
बंसल न्यूज के सवाल
पहला सवाल- क्या BJP की ‘रात’नीति जीत की रणनीति साबित होगी?
दूसरा सवाल- क्या नाइट एक्शन से शाह नेताओं को सुपर एक्टिव कर पाएंगे?
तीसरा सवाल- क्या BJP का गेम प्लान कांग्रेस का खेल बिगाड़ पाएगा?
यहां देखें पूरा वीडियों:
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड
Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्या से ना हो परेशान, ये 3 ड्रिंक्स दिलाएंगे राहत
Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा