भोपाल। MP DA Hike News: एमपी में विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) के पहले सीएम शिवराज (CM Shivraj) हर वर्ग को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही कारण है कि संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण के बाद अब सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उन्होंने इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (MP DA Hike) 9 प्रतिशत बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। चलिए जानते हैं कि किन कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
अब मिलेगा इतना महंगाई भत्ता (MP DA Hike News)
आपको बता दें प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का 9 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद ये 212 प्रतिशत से बढ़कर 221 प्रतिशत हो चुका है। इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ 6वें वेतनमान कर्मचारियों को मिलेगा।
इन कर्मचारियों को मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (MP DA Hike News)
जानकारी के अनुसार बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ सेवानिवृत शासकीय कर्मचारियों (Retired Employees) या मृत कर्मचारियों के नॉमिनेटेड सदस्य को भी मिलेगा। इन्हें एरियर राशि का भुगतान किया जाएगा। ये महंगाई भत्ता सैलरी के अनुसार कम से कम 800 रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक मिलने का अनुमान है।
इन दिन से मिलेगा महंगाई भत्ता (MP DA Hike News)
आपको बात दें इसे लेकर जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार 6 वें वेतनमान प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ 1 जनवरी , 2023 से 221% की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। हालांकि जुलाई से कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यानि 1 जनवरी से लेकर 30 जून तक की एरियर राशि का भुगतान तीन समान किश्तों में किया जाएगा। जिसके बाद अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में कर्मचारियों के खाते में एकमुश्त राशि भेजी जाएगी।
MP DA Hike News, MP Breaking news, MP Hindi News, MP Sarkari Karchari News, Mahgai Bhatta, MP me mahgai batta bada, bansal news, MP महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ता