Advertisment

MP को बड़ी सौगात: PM मोदी ने किया 6 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण, CM मोहन बोले- भोपाल में होगा वंदे भारत के कोच का निर्माण

MP Amrit Stations Inauguration:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन किया, जिसमें एमपी के नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर आधुनिक सुविधाएं और सांस्कृतिक झलक के साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा।

author-image
Vikram Jain
MP को बड़ी सौगात: PM मोदी ने किया 6 अमृत स्टेशनों का लोकार्पण, CM मोहन बोले- भोपाल में होगा वंदे भारत के कोच का निर्माण

MP Amrit Stations Inauguration: देश की रेलवे प्रणाली को अत्याधुनिक और यात्रियों के लिए अधिक सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण किया। इसमें मध्य प्रदेश के 6 स्टेशन नर्मदापुरम, श्रीधाम, शाजापुर, कटनी साउथ, सिवनी और ओरछा शामिल हैं। स्टेशनों का यह विकास केवल आधारभूत ढांचे का नहीं, बल्कि भारत के सांस्कृतिक और तकनीकी विकास का भी प्रतीक है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदापुरम से शामिल हुए। जहां सीएम ने भोपाल में वंदे भारत और मेट्रो कोच निर्माण की घोषणा की।

Advertisment

देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअली लोकार्पण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशभर के 103 रेलवे वर्चुअली स्टेशनों का उद्घाटन किया। यह स्टेशन अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) के तहत अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किए गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, श्रीधाम, कटनी साउथ, शाजापुर, सिवनी और ओरछा स्टेशन इसमें शामिल हैं। इन 6 रेलवे स्टेशनों पर योजना के तहत 86 करोड़ की लागत से यात्री सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। यह भारतीय रेलवे के आधुनिकीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

‘विकास भी, विरासत भी’ की झलक

बीकानेर से कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े पीएम मोदी ने कहा "अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा स्टेशन अपग्रेड किए जा रहे हैं। ये स्टेशन भारत की नई गति और गौरवशाली विरासत दोनों को दर्शाते हैं।" इन स्टेशनों पर 'विकास भी, विरासत भी' मंत्र का साफ दिखाई देता है।

पीएम मोदी ने किया ओरछा स्टेशन का जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि वंदे भारत, नमो भारत ट्रेन देश की नई गति को दर्शाती है। भारत में हो रहे विकास कार्यों को देखकर दुनिया हैरान है। इस दौरान उन्होंने ओरछा स्टेशन का विशेष रूप से उल्लेख किया। पीएम ने कहा कि 'एमपी के ओरछा स्टेशन पर भगवान राम की आभा का अहसास होगा।

Advertisment

डबल इंजन सरकार के साथ एमपी बढ़ रहा आगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस लोकार्पण कार्यक्रम में नर्मदापुरम से कार्यक्रम में जुड़े। अपने संबोधन में सीएम ने कहा भोपाल के भेल में वंदे भारत और मेट्रो ट्रेन के कोच बनाए जाएंगे। यह डबल इंजन सरकार की ताकत है, ये बदलता भारत है। मोदी जी की डबल इंजन सरकार के साथ एमपी भी आगे बढ़ रहा है।

ऑपरेशन सिंदूर में पीएम ने भारत की ताकत दिखा दी

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री ने भारत की ताकत दिखा दी है। भारत की कूटनीतिक ताकत का प्रमाण है। तीन देशों को छोड़ पाकिस्तान को किसी का समर्थन नहीं मिला, यह पीएम मोदी की नीति की सफलता है।

ये खबर भी पढ़ें...Railway News: एमपी के रेल यात्रियों के गुड न्यूज, अब 26 मई से हर दिन चलेगी यह इंटरसिटी ट्रेन, रंग लाई सिंधिया की मेहनत

Advertisment

हाईटेक और कल्चर-फ्रेंडली स्टेशन

राज्य के छह स्टेशनों को कुल 86 करोड़ रुपए की लागत से पुनर्विकसित किया गया है। यहां हाईमास्ट लाइटिंग, मॉडर्न वेटिंग रूम, टिकट काउंटर, रैंप, डिजिटल डिस्प्ले, प्लेटफॉर्म शेल्टर जैसी सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी। साथ ही स्टेशनों पर मध्य प्रदेश की लोक कला और संस्कृति की झलक भी देखने को मिल रही है। बता दें कि अमृत भारत स्टेशन न केवल आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं, बल्कि क्षेत्रीय संस्कृति और कनेक्टिविटी को भी बढ़ावा देंगे।

अब सुविधा और संस्कृति का संगम

इन स्टेशनों पर सिर्फ भौतिक ढांचे को नहीं सुधारा गया, बल्कि यात्री सुविधाओं और स्थानीय संस्कृति को भी बढ़ावा दिया गया है। इन स्टेशनों में सौंदर्य, सुविधा और संस्कृति तीनों का समन्वय है। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। इन स्टेशनों पर भव्य प्रवेश द्वार, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। सभी सुविधाओं को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है। हर स्टेशन पर एमपी की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक देखने को मिल रही है।

नर्मदा संस्कृति से सजा नर्मदापुरम स्टेशन

  • लागत: 26 करोड़ रुपए
  • थीम: नर्मदा नदी और संस्कृति
  • विशेषताएं: 3100 वर्गमीटर सर्कुलेटिंग एरिया, 1000 वर्गमीटर में एलईडी लाइटिंग, भव्य प्रवेश द्वार, आधुनिक प्रतीक्षालय, मां नर्मदा की पुण्यभूमि पर आधुनिकता और आस्था का संगम भी प्रस्तुत करेगा।
  • फेसिलिटी: 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगजन के लिए रैंप और शौचालय
Advertisment

श्रीधाम स्टेशन: लोककला और आध्यात्म का संगम

  • लागत: 24 करोड़ रुपए
  • थीम: शंकराचार्य स्वरूपानंद और मध्यप्रदेश की लोककला
  • विशेषताएं: सांस्कृतिक तस्वीरें, यात्रियों को आध्यात्मिक अनुभव
  • फेसिलिटी: एसी वेटिंग हॉल, एलईडी डिस्प्ले, रैंप, ठंडा पानी, पार्किंग

सिवनी: जंगल बुक थीम और टाइगर रिजर्व की झलक

  • लागत: 14.46 करोड़ रुपए
  • थीम: पेंच टाइगर रिजर्व व जंगल बुक
  • विशेषताएं: दीवारों पर जंगल बुक आधारित चित्रकारी, वन स्टेशन वन प्रोडक्ट
  • फेसिलिटी: लिफ्ट, एस्केलेटर, सीसीटीवी, हरित बगीचा, भुवनेश्वर मॉडल शौचालय

कटनी साउथ स्टेशन: वीरता और सुविधा का मेल

  • लागत: 12.88 करोड़ रुपए
  • थीम: महाराणा प्रताप की प्रतिमा
  • विशेषताएं: पार्क और सांस्कृतिक प्रतिमा
  • फेसिलिटी: वीआईपी वेटिंग हॉल, टिकट काउंटर, हाई लेवल प्लेटफॉर्म शेड

शाजापुर स्टेशन: कला और संस्कृति से सजी दीवारें

  • लागत: 13 करोड़ रुपए
  • थीम: शाजापुर की सांस्कृतिक विविधता
  • विशेषताएं: 140 वर्ग मीटर का आर्ट एंड कल्चर जोन
  • फेसिलिटी: नया एफओबी, वेटिंग हॉल, LED, दिव्यांग सुविधाएं, पार्किंग

ओरछा स्टेशन: रामराजा सरकार की थीम

  • लागत: 6.5 करोड़ रुपए
  • थीम: रामराजा मंदिर
  • विशेषताएं: रामायण के दृश्य, हनुमान व राम की मूर्ति
  • फेसिलिटी: पे एंड यूज टॉयलेट, एटीवीएम, नया एफओबी, अलग पार्किंग
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Cyber Fraud: ATM कार्ड क्लोनिंग से ठगी, साइबर ठगों ने पूर्व MLA के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, बैंक को भनक तक नहीं

publive-image

Bhopal Cyber Fraud: इस डिजिटल दुनिया में साइबर फ्रॉड की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है, इसके साथ ही राजधानी भोपाल में साइबर ठगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ अब बड़े राजनीतिक चेहरे भी इन शातिर ठगों निशाने पर हैं। भोपाल से फिर एक ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां भोजपुर विधानसभा के पूर्व विधायक रामकिशन सिंह चौहान साइबर ठगी का शिकार बन गए। ठगों ने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 6 लाख 83 हजार रुपए उड़ा लिए। ठगी का सारा खेल 2 फरवरी से 1 मई के बीच किया गया। बड़ी बात यह कि पूर्व विधायक चौहान भोपाल में साइबर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के चाचा हैं। खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें….

CM Mohan Yadav Operation Sindoor Amrit Bharat Station PM Modi inauguration amrit station Indian Railways Upgrade MP Railway Stations Modern Station Facilities Vande Bharat Coach Factory Smart Railway Stations ABSS Railway Project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें