Advertisment

MP Job Vacancy 2025: एमपी के नक्सली इलाकों में जवानों की भर्ती, ₹25,000 मिलेगी सैलरी, आवेदन आज से, जानें और क्या जरूरी ?

Madhya Pradesh Naxal Area Jobs Vacancy Update: मध्यप्रदेश के नक्सली इलाकों में विशेष सहयोगी दस्ता के रूप में जवानों की भर्ती की जाएगी। जिसके आवेदन की प्रोसेस आज से यानी 18 जुलाई, शुक्रवार से शुरू की गई है।

author-image
sanjay warude
MP 5th Pass Jobs 2025

MP 5th Pass Jobs 2025

Madhya Pradesh Naxal Area Jobs Vacancy Update: मध्यप्रदेश के नक्सली इलाकों में बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। यहां विशेष सहयोगी दस्ता के रूप में जवानों की भर्ती की जाएगी। जिसके आवेदन की प्रोसेस आज से यानी 18 जुलाई, शुक्रवार से शुरू की गई है।

Advertisment

एडीजी चयन एवं भर्ती की सोनाली मिश्रा के मुताबिक, भर्ती विशेष रूप से उन कैंडिडेट्स के लिए है जो चयनित गांवों में पिछले 10 सालों से निवास कर रहे हैं। फिजिकल टेस्ट (Physical Test) में बेसिक फिटनेस देखी जाएगी। इंटरव्यू (Interview) में गांव और आसपास की जानकारी से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। बालाघाट एसपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, आरक्षण जिलों की आबादी के आधार पर किया हैं।

[caption id="attachment_860295" align="alignnone" width="948"]MP Javan Bharti 2025 [/caption]

यह खबर भी पढ़ें: MP School Heavy Bags: हर चौथे बच्चे की पीठ, कमर, गर्दन में दर्द, दोगुना ज्यादा वजनी स्कूल बैग ढोने से बढ़ रही समस्या

Advertisment

595 गांवों से चुनेंगे जवान

  • भर्ती के लक्षित क्षेत्रों में नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला और डिंडोरी जिलों के युवाओं को प्राथमिकता।
  • नक्सल प्रभावित बालाघाट से 810, मंडला से 130 और डिंडोरी जिले के 60 जवान चुनेंगे।
  • भर्ती प्रक्रिया में तीन नक्सली जिलों के 595 चिन्हित गांवों के युवा शामिल हो सकते है।

एसपी कार्यालय से होगा एग्रीमेंट

  • भर्ती में चयन होने पर जवानों का संबंधित जिलों के एसपी कार्यालय से एग्रीमेंट होगा।
  • भर्ती के बाद पोस्टिंग वाले दिन से हर 6 महीने में जवानों के कार्य का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • जिसका कार्य संतोषजनक नहीं होगा, उनकी सेवा खत्म कर दी जाएगी।

जवानों की भर्ती और सैलरी

विवरणजानकारी
भर्ती का नामविशेष सहयोगी दस्ता (Special Auxiliary Force)
कुल पद1,000
मानदेय₹25,000 प्रति माह
Advertisment

MP Job Vacancy 2025

यह खबर भी पढ़ें: MP Heavy Rain Alert: एमपी के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट, 4 जिलों में स्कूलों की छुट्टी, कॉलेज परीक्षा भी रद्द

किसे-कहां कितना आरक्षण

विवरणजानकारी
महिला आरक्षण35%
भूतपूर्व सैनिक आरक्षण10%
होमगार्ड आरक्षण15%
आरक्षण (जिला विशेष)मंडला: 57% ST, डिंडोरी: 64% ST

आवेदन-सिलेक्शन प्रोसेस

विवरणजानकारी
आवेदन तिथि18 जुलाई से 7 अगस्त 2025 तक
न्यूनतम योग्यताST वर्ग: 5वीं पास, अन्य वर्ग: 8वीं पास
चयन प्रक्रियाफिजिकल टेस्ट + इंटरव्यू (गांव/क्षेत्र की जानकारी आधारित)
Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Job Vacancy 2025:एमपी में प्राथमिक शिक्षक के 13000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से, B.Ed कैंडिडेट्स नहीं होंगे पात्र

MP Job Vacancy 2025

Madhya Pradesh Job Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है! प्राथमिक शिक्षकों के 13 हजार से अधिक पदों के लिए आज यानी शुक्रवार, 18 जुलाई से आवेदन प्रोसेस शुरू हो रही। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news MP news sarkari naukri 2025 wks MP Job Vacancy 2025 MP 5th Pass Jobs Jawan Bharti 2025 Naxal Area Job Vacancy 2025 Job Vacancy 2025 Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें