Advertisment

MP 5th and 8th Exam : 5वीं-8वीं के छात्रों का ऐसे तैयार होगा रिजल्ट, जानिए सबकुछ

MP 5th and 8th Exam : 5वीं-8वीं के छात्रों का ऐसे तैयार होगा रिजल्ट, जानिए सबकुछ mp 5th-8th students will get online marksheet vkj

author-image
deepak
MP 5th and 8th Exam : 5वीं-8वीं के छात्रों का ऐसे तैयार होगा रिजल्ट, जानिए सबकुछ

MP 5th and 8th Exam : मध्य प्रदेश के 5वीं और 8वीं के छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन 1 अप्रैल से शुरू हो गया है। मूल्यांकन शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों के अनुसार इस बार 5वीं और 8वीं के प्रश्‍न-पत्र राज्य स्तर पर तैयार किए जाएंगे तो वही उत्‍तर पुस्तिकाओं का मूल्‍यांकन दूसरे स्‍कूलों और अन्‍य जिलों में किया जायेगा। इसके अलावा परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी होगा। 5वीं और 8वीं छात्रों के वार्षिक मूल्‍यांकन के पहले दिन करीब 30 हजार केन्‍द्रों पर 93 हजार स्‍कूलों के 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए। बच्चों को सुविधा प्रदान करने के लिए बच्‍चों को उनके घरों के पास ही परीक्षा केन्‍द्रों का आवंटन किया गया।

Advertisment

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों की परीक्षाएं 1 अप्रैल से शुरू हो गई है जो 9 अप्रैल तक चलेगी। वहीं, बच्चों के लिए प्रोजेक्ट का काम 21 मार्च से 31 मार्च के बीच पूरा किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक 60 अंकों और 40 अंकों का लिखित प्रश्न पत्र परियोजना आधारित होगा। छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। इससे कम अंक पाने वाले छात्रों को फेल माना जाएगा। हालांकि, फेल छात्रों को दो महीने बाद फिर परीक्षा ली जाएगी।

वही मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से 10वीं-12वीं की परीक्षाएं संपन्न करा ली गई हैं। माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से 10वी-12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी चेक कर सकेंगे।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें