Advertisment

वेटिंग होगी क्लीयर: अंग्रेजी में 100, हिंदी और कृषि विषय में 54-54 वेटिंग वाले बनेंगे शिक्षक, DPI जारी करेगा लिस्ट

MP Shikshak Bharti 2024: शिक्षक भर्ती में वेटिंग क्लीयर होने की संभावनाओं से वेटिंग उम्मीदवारों के चेहरे खिले हुए हैं।

author-image
Rahul Sharma
MP-Shikshak-Bharti-2024

MP Shikshak Bharti 2024: उच्च माध्यमिक यानी वर्ग 1 शिक्षक भर्ती 2023 के वेटिंग उम्मीदवारों के लिये खुशखबरी है। इस भर्ती में 457 की वेटिंग क्लीयर होने वाली है। इसे लेकर विभाग जल्द ही वेटिंग लिस्ट जारी कर सकता है।

Advertisment

दरअसल भर्ती के अंतर्गत मेरिट के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रथम काउंसलिंग की। जिसमें करीब 3100 से अधिक चयनित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और च्वाइस फीलिंग की थी।

इनमें से 457 मेरिट में आए ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने या तो डाक्यूमेंट वेरीफाई नहीं करवा पाए या फिर इनके दस्तावेजों में कोई कमी निकल गई। अब ये उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो गए हैं। विभाग इनकी जगह अब वेटिंग उम्मीदवारों को नियुक्ति के लिये आमंत्रित करेगा।

6 विषयों के टॉपर्स को शिक्षक बनने में रूचि नहीं

भर्ती में 294 ऐसे मेरिट होल्डर हैं, जिन्होंने डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन नहीं करवाया है। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकांश ऐसे हैं, जिन्हें इससे अच्छी नौकरी मिल गई और इसी वजह से इन्होंने भर्ती प्रक्रिया में भाग नहीं लिया।

Advertisment

6 विषयों में तो टॉपर्स ने ही शिक्षक बनने में रूचि नहीं दिखाई। कृ​षि में अनिल, रसायन में सुप्रिया, इंग्लिश में प्रद्युमन, उर्दू में आकिफ, फीजिक्स में अमित सिंह और पॉलिटिकल साइंस में सुनील कुमार की फर्स्ट रैंक आई है, लेकिन इनमें से किसी ने भी शिक्षक बनने डाक्यूमेंट ही वेरीफाई नहीं करवाए हैं।

ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए जरूरी खबर: अब एक ही पोर्टल पर मिलेंगी प्रदेश के सभी विभागों की नौकरियों की जानकारी, CM ने दिए निर्देश

सत्यापन में 163 उम्मीदवार हुए अपात्र

वहीं दस्तावेज सत्यापन में 163 उम्मीदवार अपात्र हो गए हैं। अपात्र होने की मुख्य वजह बीएड डिग्री अपूर्ण होना, पीजी की डिग्री सह विषय में अर्जित करना और स्नातक की डिग्री मूल विषय में नहीं होने जैसे कारण शामिल है।

Advertisment
विषयडाक्यूमेंट वेरीफाई नहीं कराने वाले उम्मीदवारअपात्र हुए उम्मीदवारों की संख्याभर्ती से बाहर हुए कुल उम्मीदवार
उर्दू303
सोशलॉजी426
होम साइंस167
फीजिक्स9413
एकोनॉमिक्स9615
जियोग्राफी10616
केमेस्ट्री9817
संस्कृत9918
बॉयलोजी16723
पॉलिटिकल साइंस22628
कॉमर्स151530
हिस्ट्री261036
मैथ्स27936
एग्रीकल्चर411354
हिंदी302454
इंग्लिश6238100

16 में से सिर्फ उर्दू एकमात्र ऐसा विषय हैं जहां एक भी कैंडिडेट अपात्र नहीं हुआ है। वहीं इंग्लिश में सबसे अधिक 36 और हिंदी में 24 उम्मीदवार अपात्र हुए हैं। इसी तरह कृषि में 13, कॉमर्स में 15, संस्कृत में 9 और केमेस्ट्री में 8 उम्मीदवार अपात्र हुए हैं।

ये भी पढ़ें: स्थानांतरण प्रक्रिया का कैलेण्डर जारी: रिक्त पद ही नहीं हो रहे शो तो कैसे हो पाएंगे तबादले, अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग

Advertisment

पदवृद्धि की उम्मीद बरकरार

एक ओर वेटिंग क्लीयर होने की संभावनाओं से वेटिंग उम्मीदवारों के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं भर्ती से जुड़े अन्य उम्मीदवारों को पदवृद्धि होने की भी उम्मीद है।

दरअसल आयु सीमा छूट मामले में एमपी हाईकोर्ट ने पात्र याचिकाकर्ता उम्मीदवारों के लिये दोबारा चयन परीक्षा आयोजित करने के लिये कहा है।

यदि विभाग ऐसा करता है तो मेरिट में नये कैंडिडेट शामिल होंगे। ऐसे में पदवृद्धि करने इन्हें एडजस्ट किया जा सकता है। इससे अन्य उम्मीदवारों के लिये भी नौकरी की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

waiting list dpi higher secondary teacher recruitment MP Shikshak Bharti 2024 Warg1 Teacher Bharti Issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें