Advertisment

MP के 4303 करोड़ के 4 रोड प्रोजेक्ट को हरी झंडी: संदलपुर-नसरुल्लागंज और मुरैना-ग्वालियर 4 लेन बायपास भी शामिल

MP 4 Road Projects Approved: मध्यप्रेश के 4303 करोड़ के 4 रोड प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी गई। इनमें संदलपुर-नसरुल्लागंज और मुरैना-ग्वालियर 4 लेन बायपास भी शामिल है। इसकी जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दी।

author-image
BP Shrivastava
MP 4 Road Projects Approved

MP 4 Road Projects Approved: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने भोपाल जिले में संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास, भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर और रैना और ग्वालियर के लिए एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन बायपास सहित मध्यप्रदेश में कुल 4 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के लिए स्वीकृत 4303 करोड़ रुपए की नई सड़कों के बारे में बुधवार को X पोस्ट पर जानकारी दी।

Advertisment

इन चार प्रोजेक्ट के जरिए बायपास के रूप में एमपी में 102 किमी सड़कों का निर्माण होगा। विदिशा-सागर प्रोजेक्ट से सागर शहर में लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी। यहां 4 लेन ग्रीन फील्ड बायपास बनाया जाएगा।

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1907352588778917912

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि एमपी के लिए मंजूर चार प्रोजेक्ट में मुरैना-ग्वालियर, सागर, भोपाल-सीहोर और विदिशा-सागर रोड पर बायपास बनाने के प्रोजेक्ट शामिल हैं। यहां कुल 102 किमी सड़कों का निर्माण होगा, जिस पर 4302.93 करोड़ रुपए लागत आएगी।

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1907311805812121811

भोपाल के संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास के लिए 1535.66 करोड़

भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बायपास तक 1535.66 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग-146 बी के 43.200 किमी लंबाई के सेक्शन को 4-लेन बनाने के लिए साथ मंजूरी दी गई है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग-47, राष्ट्रीय राजमार्ग-46 और राष्ट्रीय राजमार्ग-45, इन तीन राजमार्गों को कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसके बनने से अत्यधिक भीड़भाड़ वाले पार्ट को पेव्ड शोल्डर सहित 4-लेन तक चौड़ा करने से लंबे मार्ग का ट्रैफिक और माल ढुलाई की स्थिति सुगम होगी। जिससे सुरक्षित आवाजाही और यात्रा के समय में कमी आएगी।

Advertisment

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1907348776693411955

भोपाल-कानपुर कॉरिडोर में विदिशा-सागर की सड़कें बनेंगी

एक अन्य X पोस्ट में गडकरी ने कहा, इसी तरह प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ मंजूरी दी गई है। यह प्रोजेक्ट भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। यह प्रोजेक्ट राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बायपास करेगा और निर्बाध और तेज कनेक्टिविटी बनेगी। यह प्रोजेक्ट नेशनल हाईवे-44 और नेशनल हाईवे-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी।

4-लेन बायपास बदलेगा सागर शहर की तस्वीर

सागर जिले में नेशनल हाईवे-146 पर लहदरा गांव जंक्शन से नेशनल हाईवे-44 पर बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक ग्रीनफील्ड 4-लेन बायपास बनेगा। 688.31 करोड़ रुपए की लागत से सागर पश्चिमी बायपास (लंबाई: 20.193 किमी) का निर्माण होगा। मौजूदा नेशनल हाईवे-146 शहरी बस्तियों और अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों से होकर निकलता है। जिसके कारण अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।

ये भी पढ़ें:  Train Cancelled: रेल यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट, अप्रैल में कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले चेक कर लें लिस्ट

Advertisment

मुरैना-ग्वालियर के लिए एक्सेस कंट्रोल्ड 4 लेन बायपास

ग्वालियर शहर के पश्चिमी हिस्से में 1347.6 करोड़ रुपए की लागत के 28.516 किमी लंबे एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बायपास के निर्माण को भी हरी झंडी दी गई है। यह प्रोजेक्ट मुरैना और ग्वालियर जिले तथा मार्ग में स्थित अन्य महत्वपूर्ण ब्लॉकों और तहसील मुख्यालयों को जोड़ेगी। यह सड़क नेशनल हाईवे-44, 46 और आगरा-ग्वालियर एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इससे ट्रैफिक में सुधार और समय की बचत होगी।

खंडवा में जैन मुनि की हादसे में मौत: इंदौर हाईवे पर आयशर वाहन ने रौंदा, नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे

Khandwa Jain Muni Accident

Khandwa Jain Muni Accident: मध्यप्रदेश के खंडवा में जैन मुनि गजेंद्र महाराज की सड़क हादसे में बुधवार सुबह मौत हो गई। वो नागपुर से पैदल विहार कर आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक खंडवा में इंदौर-ऐदलाबाद नेशनल हाईवे पर जैन मुनि गजेंद्र महाराज को आयशर वाहन ने रौंद दिया। घटना मोकलगांव टोल टैक्स के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। आयशर वाहन की टक्कर इतनी तेज थी कि जैन मुनि की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद ड्राइवर वाहन लेकर भाग गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
nitin gadkari 4 road projects of MP approved Sandalpur-Nasrullaganj bypass Vidisha-Sagar national highway access controlled 4 lane bypass
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें