Advertisment

MP में 3 IAS को अतिरिक्त प्रभार: ACS अशोक वर्णवाल को APC, ACS संजय दुबे को अध्यक्ष ESB का एडिशनल चार्ज

MP IAS Additional Charge: मध्यप्रदेश में तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों अशोक वर्णवाल को कृषि उत्पादन आयुक्त (APC), एसीएस संजय दुबे को अध्यक्ष- कर्मचारी चयन मंडल मप्र ( ESB) और डॉ. ई. रमेश कुमार को प्रमुख सचिव-पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग और विमुक्त घुमंतु एवं अर्धमुन्तु जनजाति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

author-image
BP Shrivastava
MP IAS Additional Charge

MP IAS Additional Charge: मध्यप्रदेश में तीन सीनियर आईएएस अधिकारियों को अन्य विभागों का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 1991 बैच के आईएएस अशोक वर्णवाल को कृषि उत्पादन आयुक्त (APC), एसीएस संजय दुबे को अध्यक्ष- कर्मचारी चयन मंडल मप्र ( ESB) और डॉ. ई. रमेश कुमार को प्रमुख सचिव-पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग और विमुक्त घुमंतु एवं अर्धमुन्तु जनजाति विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Advertisment

आदेश में विस्तार से पढ़ें

publive-image

एसीएस वर्णवाल को कृषि उत्पादन आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस अशोक बर्णवाल, भाप्रसे (1991) अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सहकारिता विभाग ( अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक कृषि उत्पादन आयुक्त, मध्यप्रदेश का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

एसीएस संजय दुबे को ESB का अतिरिक्त प्रभार

आईएएस संजय दुबे, (IAS-1993) अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग (मा.अ.प्र.) तथा विधिक एवं सतर्कता प्रकोष्ठ तथा अपर मुख्य सचिव (समन्वय) मुख्य सचिव कार्यालय तथा अपर मुख्य सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (अतिरिक्त प्रभार) को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक अध्यक्ष, कर्मचारी चयन मण्डल ( ESB), मध्यप्रदेश भोपाल का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

ACS अशोक वर्णवाल और संजय दुबे को गुरुवार, 13 मार्च 2025 को वीआरएस लेने वाले एसीएस मोहम्मद सुलेमान के विभाग अतिरिक्त प्रभार के रूप में दिए गए हैं। सुलेमान का आज वीआरएस मंजूर हुआ है।

Advertisment

पीएस रमेश कुमार को इस विभाग का अतिरिक्त प्रभार

पीएस डॉ. ई. रमेश कुमार, (IAS-1999) प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को अपने वर्तमान कर्त्तव्यों के साथ-साथ अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग तथा प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश शासन, विमुक्त घुमन्तु एवं अर्धघुमन्तु जनजाति विभाग का प्रभार अतिरिक्त रूप से सौंपा जाता है।

ये भी पढ़ें:  MP Nursing College Scam: हाईकोर्ट ने अपात्र कॉलेजों की मान्यता की ओरिजनल फाइलें पेश करने दिया आदेश

सुलेमान का VRS आज से हुआ लागू

ACS मोहम्मद सुलेमान ने पिछले माह वीआरएस के लिए आवेदन किया था। जिसे डीओपीटी और राज्य सरकार ने मंजूरी दे दी थी। सुलेमान को शासन ने 13 मार्च से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी है। वे जुलाई में रिटायर होने वाले थे। इसके पहले अचानक वीआरएस का आवेदन कर दिया था। सुलेमान रिटायरमेंट के पहले कृषि उत्पादन आयुक्त और अध्यक्ष कर्मचारी चयन मंडल की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Advertisment

AIIMS Cancer Survivor Clinic: कैंसर पीड़ितों के बेहतर जीवन के लिए भोपाल एम्स की नई पहल, AI टूल के लिए IIT इंदौर से करार

AIIMS First Cancer Survivor Clinic Bhopal IIT Indore Research Project

AIIMS Cancer Survivor Clinic: भोपाल एम्स प्रशासन ने कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद के लिए कैंसर सर्वाइवर क्लीनिक शुरू करने जा रहा है। इस क्लीनिक में मरीज कैंसर का इलाज होने के बाद आने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक चुनौतियों से निपटने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह ले सकेंगे। इसके साथ ही एम्स ने आईआईटी इंदौर की मदद से एक ऐसा एआई टूल डेवलप करने का करार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP IAS News MP IAS Additional Charge MP 3 IAS Officers Additional Charge Ashok Baranwal Sanjay Dubey E. Ramesh Kumar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें